Madhya Pradesh: जीते जी मुक्ति नहीं मिली, मरने पर भी फंस गए जाम में…, कतार में लगी गाड़ियों में फंस गई अंतिम यात्रा

Madhya Pradesh: श्योपुर जिले की सड़कों पर जाम लगने की खबर तो आपने कई बार सुनी होगी और कई बार इसके शिकार भी हुए होंगे. ऐसे में सड़क पर जाम लगने के बाद होने वाली परेशानियों को लोग अच्छी तरह जानते हैं. श्योपुर जिले के बडौदा में भी लोगों को कुछ इसी तरह की परिशानों से गुजरना पड़ा. जहां सड़क जाम में फंसी गाड़ियों की लंबी कतार देखने को मिली. इस दौरान अंतिम संस्कार के लिए जा रही एक शव यात्रा जाम में फंस गई. जिसके बाद अन्य लोगों ने नारा लगाना शुरू कर दिया. नारा ऐसा लगाया गया जो चर्चाओं में आ गया. दरअसल, जाम में फंसने के बाद लोग कहने लगे कि ‘जीते जी जाम से मुक्ति तो नहीं मिल रही है. मरने के बाद भी जाम से छुटकारा नहीं मिल रहा है’.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, मामला बडौदा नगर के बागर के पास का है. जहां आए दिन जाम की समस्या से लोग परेशान रहते हैं. इसी दौरान अंतिम संस्कार को जा रही शव यात्रा जाम में फंस गई. बताया जा रहा है कि बड़ौदा में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. जिसके बाद लोग अंतिम संस्कार के लिए मृतक को बडौदा नगर के बागर के पास श्मशान घाट लेकर जा रहे थे. उसी दौरान श्योपुर बारां हाईवे बागर के पास भयंकर जाम लगा था. वाहनों का चलना तो दूर, पैदल चलना भी मुश्किल था. इसी जाम में शव को अंतिम यात्रा के लिए ले जा रहे लोग फंस गए.

जिसके बाद जाम में फंसे लोगों के मुंह से एक ही आवाज आ रही थी, ‘जीते जी जाम से मुक्ति तो नही मिल रही है, मरने के बाद भी जाम से छुटकारा नहीं मिल रहा है’. बड़ौदा में जाम की समस्या में कोई बदलाव नही हुआ और लोग आए दिन जाम के समस्या से परेशान हो रहे हैं.

आए दिन जाम के हालात नगर परिषद द्वारा कोई एक्शन नहीं 

श्योपुर बारां हाईवे बागर के पास प्रतिदिन इस तरह के हालात निर्मित होते हैं. सड़कों पर व्यापारियों और दुकानदारों ने अतिक्रमण कर कब्जा कर लिया है. बची हुई कसर वाहन चालकों द्वारा पूरी कर ली जाती है. परंतु इस और नगर परिषद द्वारा कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है.लगातार नगर परिषद दावा करती रही है नगर को स्वस्छ बनाने के लिए सभी महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रही है.जिसकी यह तस्वीर शायद आपको भी हैरान कर देंगी. यह शर्मनाक तस्वीर के बाद अगर नगर परिषद ध्यान नहीं देता तो इससे बुरी बात क्या होगी, और जिला प्रशासन इस और ध्यान नहीं दे रहा है.

स्थानीय समाजसेवी बोले नगर परिषद की लापरवाही लोगों पर पड़ रही भारी 

स्थानीय पत्रकार एवं समाजसेवी महेंद्र आर्यन ने बताया कि बडौदा के बागर रोड़ पर प्रतिदिन जाम के हालात बने रहते है. पंरतु नगर परिषद द्वारा इस और ध्यान नहीं दिया जा रहा है. ऐसा कोई दिन नहीं जाता जब यहां पर जाम के हालात नहीं बनते हो एक शव यात्रा जाम में फंसगई जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा,जाम में फंसे लोगों का कहना था कि जीते जी मुक्ति तो नहीं मिल रही है मरने के बाद जाम से छुटकारा नहीं मिल रहा है.

नगर पालिका के सीएमओ की ओर से नहीं मिली कोई प्रतिक्रिया 

नगर पालिका के सीएमओ को इस संबंध में जानकारी देनी चाही लेकिन उनका कॉल नहीं लगा.

Advertisements