Madhya Pradesh: सागर में अब भिक्षावृत्ति करने वाले बच्चों पर प्रशासन की पैनी नजर

सागर: कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देश पर महिला बाल विकास विभाग, श्रम विभाग, विशेष पुलिस किशोर इकाई के तत्वाधान मे किशोर न्याय बोर्ड सदस्यों,बाल कल्याण समिति सदस्यों, खुला आश्रय गृह एवं कृषक सहयोग संस्थान एनजीओ द्वारा बाल भिक्षा वृत्ति रोकथाम एवं भिक्षा वृत्ति को प्रोत्साहित नही करने के लिए जन जागरूकता के लिए सिविल लाइंस चौराहे एवं बीसी बंगले के सामने के क्षेत्र में आकस्मिकता के साथ संयुक अभियान चलाया गया. जिसमें आधा दर्जन से अधिक बच्चों को संरक्षण में लेकर उन्हें समझाइश देकर अभिभावकों को सौंप दिया गया.

Advertisement

अभियान में मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी बृजेश त्रिपाठी ने सदर कजली वन बस्ती , खेल परिसर के बाजू मैदान की बस्ती एवं बाल संप्रेक्षण गृह की बस्ती के इन अस्थाई निवासियों को शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए आश्वस्त किया एवं विभागीय टीम को उनकी पात्रता निर्धारण हेतु विशेष सर्वे कर दो दिवस में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए.

अभियान में शामिल किशोर न्याय समिति सदस्य सुश्री वंदना तोमर एवं श्री चंदू शुक्ला, बाल कल्याण समिति सदस्य श्री सुरेन्द्र सेन, श्री भगवत शरण बनवारिया , श्री अनिल रैकवार , स्वय सेबी श्री नितिन सेन ने 9बच्चों के अभिभावकों को मौके पर ही बाल भिक्षा वृत्ति के गैर कानूनी होने तथा बच्चों से भिक्षा वृत्ति कराने की कानूनी सजा की जानकारों देते हुए बाल भिक्षा वृत्ति के दुष्परिणामों के प्रति चेतावनी देकर उन्हें पुनरावृति पाए जाने पर कानूनी कार्यवाही के प्रति सचेत किया.

मौके पर उपस्थित श्रम निरीक्षक श्री जैन ने भी बच्चों के पालकों को कड़ी चेतावनी के साथ चेताया जबकि परिवीक्षा अधिकारी श्री आशीष उपाध्याय, आई सीपीएस सदस्य श्री पुष्पेंद्र मिश्रा का औचक धरपकड़ में विशेष भूमिका रही.

जिला कार्यक्रम अधिकारी बृजेश त्रिपाठी के अनुसार कलेक्टर महोदय के मार्गदर्शन में इस प्रकार के अभियान आकस्मिक रूप से सागर नगर के साथ साथ पूरे जिले में बस स्टेंड, होटलों, धार्मिक स्थलों, बाजारों सहित अन्य चिन्हित स्थानों पर चलाए जायेगे। कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने जन सामान्य से बाल भिक्षा वृत्ति न देने तथा इस प्रकट की दुष्प्रवृत्ति को हतोत्साहित करने की अपील की है.

Advertisements