Madhya Pradesh: पुराने विवाद ने लिया खूनी मोड़: मऊगंज में दंपती पर हुआ जानलेवा हमला

Madhya Pradesh: मऊगंज जिले के हनुमना थाना क्षेत्र अंतर्गत नाउन कला गांव में शुक्रवार को पुरानी रंजिश ने एक दंपती की जान पर बन आई. बाइक से लौट रहे रामेश्वर साकेत और उनकी पत्नी हिंगोली साकेत पर तीन युवकों ने अचानक हमला कर दिया. लोहे की रॉड और डंडों से किए गए इस जानलेवा हमले में रामेश्वर के सिर में गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, इस हमले में हिंगोली साकेत को भी चोटें आई हैं.

Advertisement

घटना की जानकारी देते हुए पीड़िता हिंगोली साकेत ने बताया कि वे अपने पति के साथ बहन को मायके छोड़कर लौट रहे थे। जैसे ही वे नाउन कला गांव के पास पहुंचे, वहां पहले से घात लगाए बैठे आकाश, अजय और पुष्पेंद्र नामक तीन युवकों ने उन्हें घेर लिया। बिना किसी चेतावनी के तीनों ने मिलकर बाइक रोक दी और अचानक मारपीट शुरू कर दी। पति को बचाने की कोशिश करने पर आरोपियों ने महिला को भी पीटा। मौके पर कुछ ग्रामीणों की मदद से किसी तरह दोनों की जान बचाई जा सकी.

घटना की सूचना मिलते ही हनुमना पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ितों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि यह विवाद काफी पुराना था और उसी रंजिश में हमला किया गया है। फिलहाल आरोपियों की तलाश जारी है और पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.

ग्रामीणों में इस वारदात को लेकर भारी आक्रोश है और लोग आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। घटना ने क्षेत्र में एक बार फिर कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Advertisements