Madhya Pradesh: महाशिवरात्रि के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम से भगवान भोलेनाथ कि बारात निकाली जाएगी, पिछले लगभग 40 सालों से रीवा में शिव बारात निकाली जा रही है वही 20 वर्षों से भव्य भंडारे का आयोजन किया जा रहा है,, बारात शहर के विभिन्न स्थानों से होते हुए पचमठा धाम पहुंचेगी जहां शिव पार्वती का विवाह संपन्न होगा, इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही बारात में विभिन्न झांकियां, नृत्य व करीब 3 किलोमीटर लंबी बरात मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगा.
महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी भगवान भोलेनाथ की भव्य बारात बैजू धर्मशाला से निकलेगी, भोलेनाथ की बारात बैजू धर्मशाला से प्रारंभ होकर खन्ना चौराहा ,वेंकट रोड ,स्टैचू चौराहा , शिल्पी प्लाजा ,स्वागत भवन, प्रकाश चौराहा होते हुए पच मठा आश्रम पहुंचेगी जहां शिव पार्वती का विवाह विधि विधान के साथ संपन्न होगा साथ ही इस अवसर पर विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा.
इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा, जिसकी प्रस्तुतियां बाहर से आए कलाकारों द्वारा प्रस्तुत की जाएगी, भगवान भोलेनाथ की बारात में धर्म ध्वजा, शहनाई, नगरिया, घोड़ा बग्गी ,झंकार धमाल ,भोलेनाथ की पालकी ,राधा कृष्ण की रासलीला की झांकी, दुर्गा काली एवं मां चामुंडा देवी की झांकी , सुदामा की झांकी, शिव पार्वती की झांकी, गरबा ,नृत्य ,अघोरी आर्केस्ट्रा मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेंगे, भगवान भोलेनाथ की बारात का 108 स्थान पर श्रद्धालुओं द्वारा स्वागत किया जाएगा.