Madhya Pradesh: मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने दमोह में प्रभारी मंत्री नहीं होने के सवाल पर कहा- भारत माता की जय

Madhya Pradesh: दमोह प्रवास पर गुरुवार को पहुंचे मध्य प्रदेश सरकार के पंचायत मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने दमोह में प्रभारी मंत्री नहीं होने के सवाल पर कहा- भारत माता की जय.

Advertisement

आपको बता दें कि कांग्रेस से रामनिवास रावत के भाजपा में आने पर उन्हें मंत्री पद देकर दमोह जिले का प्रभारी मंत्री बनाया था। हालांकि विजयपुर उप चुनाव हारने के बाद उन्हें मंत्री पद से त्याग पत्र देना पड़ा और उसके बाद से दमोह के प्रभारी मंत्री का पद खाली पड़ा है.

मंत्री पटेल ने जाति का जनगणना पर पत्रकारों से कहा कि सरकार ने जातिगत जनगणना करने का फैसला लिया है। ये ऐसे राजनीतिक विवाद हैं जो कई बार बड़ा विरोधाभास पैदा करते हैं। मुझे लगता है इसके बाद वह चीज खत्म होगी, लेकिन मैं यही चाहूंगा कि हमारे कोई भी आंकड़े समाज और देश को मजबूत करने के लिए हो यह अपेक्षा सरकार और पार्टी करती है। इसके साथ ही उन्होंने दमोह के साथ पूरे प्रदेश में व्याप्त एक समस्या को लेकर चर्चा की.

उन्होंने कहा कि दमोह की तरह हर जगह जनपद और जिला पंचायत की दुकानें हैं। 20 साल से बनी पड़ी हैं, लेकिन उनका आवंटन नहीं हो पा रहा है। अब हमने तय किया है कि कमिश्नर के स्थान पर कलेक्टर और अब विचार कर रहे हैं कि जिला पंचायत सीईओ को अधिकार देकर इन दुकानों के अतिक्रमण हटाए जाएंगे और उस पर हम फिर से काम शुरू करेंगे। मंत्री पटेल के साथ मध्य प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति राज्य मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी, दमोह लोकसभा क्षेत्र के सांसद राहुल सिंह लोधी, हटा विधायक उमा देवी खटीक, जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीत गौरव पटेल प्रमुख रूप से मौजूद थीं.

Advertisements