Madhya Pradesh: रीवा जिले के आबकारी विभाग अधिकारी अनिल जैन की दबंगई का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे मध्यप्रदेश सरकार से अधिमान्य वरिष्ठ पत्रकार बबली सिंह को गालियां देते और अपमानजनक भाषा का प्रयोग करते नजर आ रहे हैं, पत्रकार बबली सिह की शिकायत पर सिविल लाइन थाना प्रभारी कमलेश साहू ने वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र लिख कर आगे की कार्यवाई की बात कही है.
वायरल वीडियो
यह घटना न केवल पत्रकारिता की स्वतंत्रता पर हमला है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि कुछ प्रशासनिक अधिकारी अपनी शक्ति का दुरुपयोग कर रहे हैं, जिस पत्रकारिता ने देश को स्वतंत्रता दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, आज वही पत्रकार सत्ताधारी ताकतों के निशाने पर हैं.
क्या यह लोकतंत्र की आत्मा पर प्रहार नहीं?
ऐसे हालात में अब समय आ गया है कि हम अन्याय और सत्ता के दुरुपयोग के खिलाफ आवाज बुलंद करें! एक ईमानदार पत्रकार अगर सच्चाई उजागर करने के लिए अपमान सहने को मजबूर हो, तो यह सिर्फ एक व्यक्ति पर नहीं, बल्कि पूरे लोकतंत्र पर हमला है.
हालांकि पूरे मामले में रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल से भी पत्रकारों के द्वारा शिकायत की गई है रीवा कलेक्टर ने तत्काल मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की बात कही गई है अब देखना यह होगा कि आबकारी अधिकारी के खिलाफ जिला प्रशासन और पुलिस क्या एक्शन लेता है.
आपको बता दे कि, बीते कुछ दिन पूर्व देहात में शराब पकड़ी गई थी जिसकी जानकारी लेने पत्रकार बबली सिंह आबकारी कार्यालय पहुंचे हुए थे जहां आबकारी अधिकारी के विरुद्ध पूर्व में भ्रष्टाचार की जांच EOW के द्वारा की गई थी जिस पर मुकदमा दर्ज होने के बाद आबकारी आयुक्त बबली सिंह को देखते ही आग बबूला हो गए और आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया.