Madhya Pradesh: पानी के लिए मचा हाहाकार, टैंकरों से खरीद रहे पेयजल, नल-जल योजना ठप्प

दमोह: एक ओर जहां अभी गर्मी की शुरुआत ही हुई है तो वहीं दूसरी ओर रीठी जनपद पंचायत मुख्यालय में पेयजल का संकट शुरू हो गया है, रहवासी टेंकरो से खरीद कर पानी पीने मजबूर हैं, रहवासियों को आगामी भीषण गर्मी की चिंता सताने लगी है, अभी हाल में कोई दूर-दूर से साइकिलों में डिब्बे लटकाकर पानी ला रहा है तो कोई टेंकरो से खरीदने मजबूर हैं। उदासीन ग्राम पंचायत की नज-जल योजना भी ठप्प है.

Advertisement

लिहाजा स्थिति यह है कि अभी गर्मी की हल्की शुरुआत ही हुई है और रीठीवासी पेयजल के लिए यहां-वहां भटकने मजबूर हो गए हैं। सबसे अधिक किल्लत मुख्य बाजार, गल्ला मंडी, खेल माई सहित वार्ड नंबर 06, 14,15 में बनी हुई है यहां के रहवासी पानी खरीदकर अपनी प्यास बुझाने मजबूर हैं.

ग्राम पंचायत की नाकाम व्यवस्थाओं का दंश झेल रहे रहवासियों ने बताया कि उन्हें पीने के लिए पानी नहीं मिल रहा है। किसी तरह टेंकरो से पानी खरीदकर प्यास बुझा रहे हैं, ग्राम पंचायत की नल जल योजना ठप्प पड़ी हुई है, जब जनपद मुख्यालय की यह स्थिति है तो अन्य ग्राम पंचायतों का क्या हाल होगा इससे ही अंदाजा लगाया जा सकता है। इस ओर जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी भी ध्यान नहीं दे रहे हैं। जिसके चलते रहवासियों को पानी के लिए भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को इस बात की चिंता सता रही है कि आगामी भीषण गर्मी के दिनों में नाकाम व्यवस्थाओं के चलते खरीदने पर भी पानी नहीं मिलेगा.

Advertisements