सीधी: आए दिन सीधी जिला हादसों की मार से थर्राता रहता है, दुर्घटना संभावित क्षेत्र कौन से हैं ऐसे स्थान भी चिन्हित हैं, लेकिन गजब की बात यह है कि,ना तो प्रशासन ही इस तरफ गंभीरता से ध्यान देता और ना ही आम आदमी अपनी जान की परवाह करता दिखाई पड़ता है, सालों से क्षतिग्रस्त सोन जोगदह पुल अपनी दुर्दशा को लेकर बराबर चीखता चिल्लाता चला आ रहा है, लेकिन ओवरलोड वाहनों को जरा भी तरस नहीं आता और क्षतिग्रस्त पुल को बराबर रौंदते हुए आबाजाही करते चले जा रहे हैं। जिसमें रेत से लदे हाईवा वाहनों की प्रमुख भूमिका दिखाई देती है। देख कर ऐसा लगता है जैसे यह स्वयं यमराज से दो-दो हाथ करने को तैयार हैं.
बार-बार खबर प्रकाशन के बाद भी इस संबंध में प्रशासन ने अपनी आंखें मूंद रखी हैं. जोगदह सोन पुल के इस पार थाना बहरी पुलिस का पहरा तो उस पार थाना अमिलिया पुलिस का पहरा फिर भी परिणाम जीरो बटा सन्नाटा.
बता दें कि प्रशासन के द्वारा भारी वाहनों की आवागमन को पूर्व में ही क्षतिग्रस्त पुल के ऊपर से आने-जाने के लिए प्रतिबंध लगाए गए थे लेकिन आज दिनांक तक वहां पर भारी वाहन निकलते देख जा रहे हैं ऐसे में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है और आम जनता को इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है लेकिन प्रशासन इस पर कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है.