Madhya Pradesh: दमोह जिले के तेजगढ़ थाना क्षेत्र के लकलका में बुधवार रात एक यात्री बस बाढ़ग्रस्त पुल से उतरकर पानी में चली गई. गनीमत रही कि बस का पिछला हिस्सा पुल पर अटक गया और बस में सवार यात्रियों की जान बचाई जा सकी. घटना के समय कई यात्री बस के अंदर सवार थे. पुलिस और स्थानीय लोगों ने उनको बाहर निकाला. चालक की लापरवाही से कई यात्रियों की जान जा सकती थी. गनीमत रही बस पानी के तेज बहाव में पुल से नीचे नहीं गिरी. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें गुरुवार सुबह बस पुल पर ही खड़ी है और पानी बहुत रफ्तार से बह रहा है. बता दें पूरे जिले में मूसलाधार बारिश हो रही है। जिस कारण सभी नदियां, नाले उफान पर चल रहे हैं। वाहन चालकों की जरा सी लापरवाही कई लोगों पर भारी पड़ सकती है.
ऐसे हुई घटना
ग्रामीणों के अनुसार अमित ट्रैवल्स कंपनी की यात्री बस बस प्रतिदिन दो बार दमोह से लकलका, झापन होकर झलोन जाती है. बुधवार रात करीब आठ बजे बस लकलका गांव पहुंची. उस समय पुल पर बहुत अधिक पानी था. इसलिए अन्य वाहनों के साथ बस चालक भी लगभग तक एक घंटे पुल से पानी उतरने का इंतजार करता रहा. कुछ देर बाद चालक ने बस को निकालने का प्रयास किया और पानी के बहाव ने बस का मार्ग मोड़ दिया, जिससे बस आगे न बढ़कर नदी में उतर गई. जैसे ही बस पुल से उतरी अंदर सवार करीब 15 यात्रियों ने चिल्लाना शुरू कर दिया. स्थानीय लोग भी पुल पर मौजूद थे, जिन्होंने इमलिया पुलिस को घटना की जानकारी दी. सभी को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया.
कुड़ी नाले में फंसी बस
लकलका और झापन के बीच कुड़ी नाला की यह घटना है. स्थानीय लोगों ने बताया बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं. बस का स्टॉफ भी सुरक्षित है, लेकिन बस रात से ही पुल पर फंसी है, क्योंकि अभी भी पानी की धार तेज गति में चल रही है. बस के पुल से उतरने के बाद रात भर आवागमन बाधित रहा. इमलिया चौकी प्रभारी अक्षेंद्र नाथ रात में ही पुलिस के साथ घटना स्थल पर पहुंचे थे और सभी से पुल से दूर रहने की अपील की गई थी.