मध्य प्रदेश के मैहर में हिनौता पंचायत के पटवारी अर्जुन प्रजापति पर रिश्वत लेने का आरोप लगा है, सोशल मीडिया पर सामने हुए वीडियो में पटवारी एक किसान से सीमांकन की कॉपी देने के लिए 2500 रुपए की मांग करता दिख रहा है.
वीडियो के अनुसार, पटवारी पहले ही किसान से 500 रुपए ले चुका था. किसान ने 600 रुपए और दिए और बताया कि उसके पास इतने ही पैसे हैं. लेकिन पटवारी ने स्टांप खर्च के नाम पर 1000 रुपए और मांगे. जब किसान ने पैसों की कमी बताई, तो पटवारी ने लाडली बहना योजना से मिले पैसों से देने को कहा. मामले का संज्ञान लेते हुए मैहर के एसडीएम विकास सिंह ने पटवारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. एसडीएम ने बताया कि पटवारी के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाएगी और मामले की जांच होगी.
पिछले 21 दिनों में यह जिले का दूसरा ऐसा मामला है. इससे पहले कोठी तहसील के भवंर क्षेत्र में पटवारी शिवेंद्र सिंह पटेल को 4 किसानों के जमीन पट्टे बनाने के लिए 13 हजार रुपए की रिश्वत लेने पर निलंबित किया गया था. शिवेंद्र ने इस काम के लिए 15 हजार रुपए मांगे थे.