Vayam Bharat

Madhya Pradesh: अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, पटवारी की मौत

बटकाखापा : बटकाखापा के ओझलढाना हल्का नंबर तीन में बतौर पटवारी के रूप में पदस्थ पुष्पेंद्र अवस्थी हादसे का शिकार हो गए मूलतः नरसिंहपुर के रहने वाले पटवारी बीती रात अपने हल्के से हर्रई में स्थित किराए के मकान में आ रहे थे तभी हादसे का शिकार हो गए.

Advertisement

पूरी रात उनका शव सड़क पर पड़ा रहा सुबह पुलिस को खबर मिली जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की जानकारी में बटकाखापा पुलिस ने बताया कि, ओझलढाना हल्का नंबर 3 में पटवारी के रूप में पदस्थ 38 वर्षीय पुष्पेंद्र पिता कैलाश अवस्थी प्रतिदिन हर्रई से आना-जाना करते थे. सोमवार की रात 11 बजे के आसपास वे अपनी मोटरसाइकिल से हर्रई जा रहे थे तभी रास्ते में कारीमाटी हनुमान मंदिर के समीप पेट्रोल पंप के सामने उन्हें अज्ञात वाहन चालक ने पहियों तले रौंद दिया. जिसमें पटवारी की मौके पर ही मौत हो गई लेकिन सुबह तक किसी को खबर नहीं लगी सुबह राहगीरों ने पुलिस को खबर दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

 

रात भर सड़क पर पड़ा रहा शव

पुलिस के मुताबिक पटवारी सोमवार की रात हादसे का शिकार हुए लेकिन उनका सर रात भर सड़क पर पड़ा रहा यहां आवाजाही भी अच्छी है, लेकिन किसी ने पुलिस को खबर नहीं दी सुबह यहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने पुलिस को खबर दी. जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पीएम कर जांच शुरू की गई अब पुलिस उस क्षेत्र के सीसीटीवी खंगाल रही है ताकि हादसे को अंजाम देने वाले लापरवाह चालक का पता कर सके.

हर्रई में किराए से रहते थे पटवारी पुष्पेंद्र अवस्थी

बताया जा रहा है कि, पटवारी पुष्पेंद्र अवस्थी किराए के मकान में रहते थे वहीं उनका परिवार नरसिंहपुर में रहता है वे प्रतिदिन हर्रई से अपनी मोटरसाइकिल से आना-जाना करते थे लेकिन सोमवार को वापस हर्रई लौटते वक्त हादसे का शिकार हो गए. सूचना के बाद हर्रई तहसीलदार सुधीर मोहन अग्रवाल, नायब तहसीलदार बटकाखापा हेमप्रिया श्रीवास्तव और राजस्व विभाग का पूरा अमला और अन्य पटवारी साथी मौके पर पहुंच गए. जबकि परिजन भी सूचना पर हर्रई आए और शव को अंतिम क्रिया के लिए साथ ले गए.

Advertisements