एमपी रीवा के रतहरा और अनंतपुर सीमा पर स्थित बंसल बस्ती में नगर निगम का अमला अवैध कब्जों को हटाने के लिए पहुंचा, यह कार्रवाई उन लोगों के खिलाफ की गई, जो प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए गए घरों पर अवैध रूप से कब्जा कर रहे थे.
नगर निगम की इस कार्रवाई के दौरान वहां मौजूद स्थानीय निवासियों और अधिकारियों के बीच जमकर तीखी बहस देखने को मिली। विवाद की स्थिति को संभालने और शांति बनाए रखने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया. यह घटना समान थाना क्षेत्र के अंतर्गत की बताई जा रही है, और प्रशासन द्वारा आगे की कार्रवाई जारी है, नगर निगम के अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि सरकारी योजनाओं का दुरुपयोग किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा.
इस कार्रवाई से क्षेत्र में हलचल मच गई है, और इसे लेकर स्थानीय लोगों में चर्चा का माहौल गर्म है, वही मौके पर समान थाना प्रभारी अपने बल के साथ पहुचकर स्थिति को सम्हालने में लगे हुए है , बिगत माह पूर्व हुए गडरा कांड के बाद पुलिस कोई चूक नही करना चाहेगी.
नगर निगम अधिकारियों का इस मामले को लेकर कहना है कि, रतहरा स्थित बने प्रधानमंत्री आवास में कुछ लोगों ने जवरिया कब्जा करने का प्रयास किया था जिन्हें अधिकारियों के निर्देशन पर वहां से हटाने का प्रयास किया जा रहा है और उन्हें समझाइस भी दी जा रही है कि, इस तरह कानून को अपने हाथों में ना लें और ना ही सरकारी आवास पर कब्जा करें जो आवास जिह्वे अलार्ट है उन्हें वहां रहने दे.