Madhya Pradesh: रीवा जिले के मनगवा थाना क्षेत्र के रघुराजगढ़ आदिवासी बस्ती कटरा मोहल्ले में शासकीय प्राथमिक शाला में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया स्कूल की छत का प्लास्टर अचानक भर भरा कर गिर गया जिससे क्लास रूम में पढ़ा रही अतिथि शिक्षिका आकांक्षा दुबे गंभीर रूप से घायल हो गई है , हादसे के दौरान क्लासरूम में बच्चे भी मौजूद थे, लेकिन वह बाल-बाल बच गए.
मिली जानकारी के अनुसार, हादसा शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे हुआ। उस समय अतिथि शिक्षिका आकांक्षा दुबे बच्चों को पढ़ा रही थीं. अचानक क्लासरूम की छत का प्लास्टर टूटकर शिक्षिका के ऊपर गिर गया. छत का बड़ा हिस्सा गिरने से शिक्षिका के सिर में गंभीर चोटें आईं और वह मौके पर ही बेहोश हो गईं.
घटना के बाद वहां मौजूद स्टाफ और स्थानीय लोगों ने तुरंत शिक्षिका को बाहर निकाला और इलाज के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.
जर्जर भवन बना हादसे की वजह
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, स्कूल भवन की स्थिति काफी पुरानी और जर्जर हो चुकी थी. कई बार प्रशासन से इसकी मरम्मत की मांग की गई थी, लेकिन अब तक कोई ध्यान नहीं दिया गया.
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि अगर समय रहते भवन की मरम्मत कराई गई होती तो यह हादसा टाला जा सकता था. इस घटना के बाद गांव के लोगों में आक्रोश व्याप्त है और उन्होंने प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है.
घटना की सूचना मिलते ही शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्कूल भवन का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि जांच के बाद दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और जल्द ही भवन की मरम्मत कराई जाएगी.
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि स्कूल भवन की जल्द से जल्द मरम्मत कराई जाए और घायल शिक्षिका के इलाज का पूरा खर्च प्रशासन उठाए.
यह घटना शिक्षा व्यवस्था की लापरवाही को उजागर करती है। अगर समय रहते जर्जर भवनों की मरम्मत कराई जाए तो भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सकता है। फिलहाल घायल शिक्षिका का इलाज जारी है और ग्रामीण प्रशासन से उचित कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं.