Madhya Pradesh: सीधी जिले में एक बार फिर से एक मकान में जहरीला कोबरा सांप देखने को मिला वहां पर मौजूद लोगों में काफी डर उत्पन्न हो गया लोगों के द्वारा वन विभाग को सूचना दी. मौके पर वन विभाग की रेस्क्यू टीम पहुंची और कड़ी मेहनत के बाद जहरीले कोबरा सांप को पकड़ा है.
दरअसल पूरा मामला आज शनिवार के दिन शाम तकरीबन 7:00 बजे निकलकर सामने आ रहा है जहां सीधी जिले के मड़रिया में स्थित एक मकान में जहरीला सांप घुस गया घर के लोगों में काफी डर का माहौल हो गया लोगों के द्वारा वन विभाग के कंट्रोल रूम में सूचना दी गई मौके पर वन विभाग के रेस्क्यू टीम प्रभारी वनपाल पंकज मिश्रा पहुंचे और कड़ी मेहनत के बाद जहरीले कोबरा सांप को 2 घंटे की मशक्कत के बाद पकड़ा गया और अपने कब्जे में लेकर सुरक्षित छोड़ने का कार्य किया गया है तब जाकर वहां पर मौजूद लोगों से डर का माहौल दूर हुआ है.
इस पूरे मामले को लेकर वन विभाग के रेस्क्यू टीम प्रभारी वनपाल पंकज मिश्रा के द्वारा जानकारी देकर बताया गया कि यदि किसी भी व्यक्ति के घर में जहरीले जीव जंतु पाए जाते हैं तो उन्हें मारे नहीं वन विभाग को सूचना दें मौके पर टीम पहुंचेगी और उन्हें पकड़ने का कार्य किया जाएगा.