मध्य प्रदेश: आगर मालवा में श्री विनोद कुमार सिंह व्दारा गठित विशेष जाँच दल ने दिनांक 16 नवंबर 2024 को थाना कानड़ क्षेत्र के चांदनगांव रोड, कुण्डलाखुर्द जोड़ के पास, सुबोध जैन पिता स्वर्गीय मूलचंद्र जैन, निवासी नलखेड़ा की धारदार हथियार से हमला कर हत्या की घटना के संबंध में अज्ञात आरोपियों को ज्ञात कर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है.
सूचनाकर्ता जितेन्द्र पिता बाबुलाल केलकर उम्र 25 वर्ष (कोटवार घोंसली) निवासी गाजरिया थाना कानड़ द्वारा सूचना दी गई कि, एक अज्ञात पुरुष जिसकी उम्र करीब 30 से 35 वर्ष की हो सकती है, जली अवस्था मे झाड़ी मे पड़ी है जिस पर से थाना कानड़ पर मर्ग क्रमांक 38/24 धारा 194 बीएनएसएस के तहत पंजीबद्ध किया गया और जांच प्रारंभ की गई. दिनांक 17.11.2024 को अज्ञात मृतक का पीएम जिला चिकित्सालय आगर मे करवाया गया.
दिनांक 17.11.24 को 16.58 बजे ऋषभ पिता मुलचंद्र जैन व्दारा अपने भाई सुबोध जैन की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना नलखेडा मे कराई जिस पर थाना नलखेडा मे गुमशुदगी क्र0 41/24 दर्ज की जाकर उक्त गुमशुदगी के व्यक्ति का हुलिया थाना कानड मे मिले मृतक के शव से मिलता जुलता होने के कारण परिजनो से शिनाख्तगी कराई, जाकर दिनांक 18.11.24 को मृतक की पहचान सुबोध जैन पिता स्व. मूलचंद जैन निवासी नलखेड़ा की के रुप मे होने के पश्चात, अज्ञात आरोपी के विरुद्ध दिनांक 18 नवंबर 2024 को अपराध क्रमांक 255/18.11.24 धारा 103, 238 बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया.
अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी एवं सूचना हेतु 10,000/- रुपये ईनाम की उद्घोषणा की गई
विशेष जांच दल ने घटनास्थल के आसपास के मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की गहन जांच की, और लोगों से पूछताछ कर अपराध से संबंधित जुडे तथ्य एकत्र कर तकनीकी अनुसंधान से किया, आरोपियों की निशानदेही पर 5 लाख 5 हजार रुपये नगदी व 08 लाख रुपये लगभग के सोने के आभुषण एवं घटना में प्रयुक्त मृतक का फोर-व्हीलर वाहन स्वीफ्ट कार MP-09-WE-3382 जप्त की गयी हैं, तथा हत्या में प्रयुक्त हथियार की जप्ती की जा रही है, मामले में कार्रवाई जारी है.