Madhya Pradesh: तिलक समारोह में दुल्हन के परिजन बाराती बन पहुंची पुलिस: गांजा तस्कर को दबोचा, जानिए पूरा मामला

Madhya Pradesh: रीवा से सटे मऊगंज में  पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक मादक पदार्थ तस्कर गोरेलाल कोल को गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी गोरेलाल के तिलक समारोह के दौरान की गई, जब वह अपने पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आया था.

पुलिस ने दुल्हन के रिश्तेदारों के रूप में भेष बदलकर  समारोह में प्रवेश कर गोरेलाल को हिरासत में लिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, गोरेलाल पहले भी मादक पदार्थ सिरप की तस्करी में शामिल पाया गया था। उसके साथी मनीष तिवारी को पहले 70 सीसी मादक पदार्थ सिरप के साथ गिरफ्तार किया गया था, लेकिन उस समय गोरेलाल फरार हो गया था.

पुलिस को सूचना मिली थी कि गोरेलाल तिलक समारोह में आएगा। इसके बाद सादे कपड़ों में पुलिसकर्मियों ने कार्यक्रम स्थल पर निगरानी की. जैसे ही गोरेलाल समारोह स्थल से बाहर निकला, उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सोनी ने बताया कि गोरेलाल के खिलाफ पहले से ही कई गंभीर अपराध दर्ज हैं, जिनमें चोरी और डकैती के मामले शामिल हैं। अब वह मादक पदार्थ तस्करी के नेटवर्क का सक्रिय हिस्सा बन चुका है.

गोरेलाल और मनीष तिवारी दोनों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है और अपराधियों पर कड़ी निगरानी रख रही है.

Advertisements
Advertisement