Madhya Pradesh: बाइक चोर गिरोह का पुलिस ने किया भंडाफोड़, चोरी की 26 मोटरसाइकिल बरामद, 5 गिरफ्तार

Madhya Pradesh: छतरपुर के थाना सिविल लाइन क्षेत्र अंतर्गत बीते दिनों एक मोटरसाइकिल चोरी करते हुए संदिग्ध की सूचना प्राप्त होते ही थाना सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची थी और , संदिग्ध व्यक्तियों से बारीकी से पूछताछ की गई, पूर्व में चोरी की गई मोटरसाइकिलों में थाना सिविल लाइन सहित अन्य थानों की चोरी संबंधी जानकारी एकत्र कर भौतिक एवं तकनीकी साक्ष्य एकत्र किए गए.

पुलिस टीम द्वारा उक्त चोरी की कड़ी के खुलासे हेतु अनेक स्थानों में छापामार कार्यवाही की गई. पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन द्वारा खुद इस मामले की निरंतर मॉनिटरिंग की गई, और पुलिस ने आखिरकार 17 हीरो एचएफ डीलक्स, 6 हीरो पैशन, 1 स्प्लेंडर, 1 हौंडा साइन, 1 टीवीएस स्पोर्ट, कुल 26 मोटरसाइकिल जिनकी कीमत करीब 20 लाख रुपए हैं बरामद की हैं ,इन बरामद मोटरसाइकिल में थाना सिविल लाइन व जिले के अन्य थाना में अपराध पंजीबद्ध हैं.

मोटरसाइकिलें छतरपुर एवं इंदौर जिले से रजिस्टर्ड हैं, जांच के दौरान 18 चोरी के प्रकरणों में 18 मोटरसाइकिल संबंधी जानकारी एकत्र की जा चुकी है ,अन्य की जानकारी एकत्र की जा रही है, उक्त चोरी की घटना एवं चोरी की सामग्री खरीददारी करने वाले 5 आरोपी जिनमे मुख्य आरोपी कृष्ण अवतार राजपूत पिता हरिचरण, जयराम राजपूत पिता राकेश, अतुल राजपूत पिता बबलू राजपूत , राजाराम अहिरवार पिता सुखलाल, सोनू पाल पिता लक्खू पाल सभी निवासी ग्राम मामौन थाना मातगुवां को गिरफ्तार कर अभिरक्षा में लिया गया है। इस घटना में संलिप्त अन्य आरोपी सुनील निवासी मामोन, संजय बुंदेला निवासी ममौन, देवेंद्र यादव निवासी मलगवा, जयदेव राजपूत निवासी नौगांव की तलाश पुलिस सरगर्मी से कर रही है, एवं विवेचना कार्यवाही जारी है.

उक्त मोटरसाइकिल चोरों के गिरोह पर भारतीय न्याय संहिता की नवीन धारा संगठित अपराध की धारा का प्रयोग किया गया.

Advertisements
Advertisement