Madhya Pradesh: सामाजिक मुद्दे को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे पार्षद को पुलिस ने पकड़ा, उखाड़ा टेंट

Madhya Pradesh: भिण्ड शहर के सुभाष तिराह पर जनहित के भिण्ड ग्वालियर इटवा एनएच हाइवे 719 को सिक्स लाइन बनाने की मांग के मुद्दे को लेकर पार्षद दीपक शर्मा अपने अन्य पार्षद और समाजसेवियों के साथ अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर शांतिपूर्ण तरीके से शनिवार की सुबह से बैठे थे. लेकिन रात होते ही देहात थाना पुलिस और तहसीलदार ने पार्षद को अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल से उठाकर टेंट को हटाया और बेनर पोस्टरों को उतारकर अलग रख दिया है. और परमीशन न होने का प्रशासनिक नुमाइंदों ने हवाला दिया है.

Advertisement

दरअसल वार्ड क्रमांक 6 के पार्षद दीपक शर्मा ने यह हाइवे का मुद्दा इसलिए उठाया क्योंकि की आए दिन इस हाइवे पर लोगों की मौते हो रही है। और लोग काल के गाल में समा रहे हैं।आसामाजिक मुद्दे को उठाने के बाद पार्षद और अन्य लोगों को अनिश्चितकालीन धरने से हटाने के लिए शासन प्रशासन ने दबाब बनाया और धरने से पार्षद को खदेडते हुए वहां लगे टेंट को भी देहात थाना पुलिस ने उखाड़कर पार्षद को पकड़ते हुए पुलिस गाड़ी में बैठालकर ले गई, लेकिन आगे कुछ दूर पर ले जाकर छोड़ दिया.

लेकिन इस पूरे मामले को लेकर पार्षद दीपक शर्मा ने मीडिया के सामने आकर जिले के जनप्रतिनिधियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि मैने सामाजिक मुद्दा उठाया है. कोई राजनैतिक मामला नही है।में सुबह से भूख हड़ताल पर बैठा हूँ.

लेकिन जिले के जनप्रतिनिधियों के दवाव में पुलिस प्रशासन की तानाशाही और तहसीलदार ने गुंडागर्दी दिखाते हुए मुझे यहां से हटाया इसे बर्दाश्त नही किया जाएगा. और में निरंतर भूख हड़ताल जारी रखूंगा. जिले का कोई जनप्रतिनिधी यह चाहता ही नही है कि, यह हाइवे बने यहाँ ऐसे ही लोगों की मौतें होती रहेंगी।लेकिन मेने जो बीणा उठाया है उसे में पूरा करके ही रहूंगा चाहे भले ही मेरी मौत क्यों न हो जाए.

Advertisements