Madhya Pradesh: सीधी जिले में इन दिनों अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ निरंतर कार्यवाही का दौर जारी है इसी क्रम में एक बार फिर से पुलिस को सफलता मिली है और 32 ग्राम मादक पदार्थ हेरोइन के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.
दरअसल पूरा मामला सीधी जिले के बहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत से निकलकर सामने आ रहा है जहां ग्राम ड़ढ़िया में कार्यवाही करते हुए बहरी पुलिस ने 32 ग्राम मादक पदार्थ हेरोइन के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया साथ ही परिवहन में प्रयुक्त एक बाइक को भी जप्त किया गया है जानकारी के मुताबिक आरोपी हनुमान की तरफ से यह मादक पदार्थ लेकर आ रहा था और जैसे ही अपने ग्राम ड़ढ़िया पहुंचा तभी पुलिस ने उसे दबोच लिया और कार्यवाही की गई है आरोपी के ऊपर विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है बता दे कि आरोपी दिलीप दीक्षित को गिरफ्तार किया गया है.
इस पूरे मामले को लेकर के बाहरी पुलिस के द्वारा बताया गया है कि आप ए के द्वारा अवैध तरीके से मादक पदार्थ का विक्रय किया जा रहा था गंभीरता से लेते हुए आरोपी को पकड़ा गया.