Madhya Pradesh: पिकअप चुरा कर भाग रहे चोर को 3 घंटे के भीतर पुलिस ने पकड़ा 

Madhya Pradesh: सीधी जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां हार्डवेयर की दुकान के सामने खड़ी एक पिकअप वाहन को अज्ञात चोर के द्वारा चुरा लिया गया था मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने कार्यवाही की है.

Advertisement

दरअसल पूरा मामला सीधी जिले के बहरी थाना अंतर्गत का बताया जा रहा है जहां बहरी बाईपास में स्थित एक हार्डवेयर की दुकान के सामने एक पिकअप वाहन खड़ी थी और वाहन का मालिक अपने घर चला गया था लेकिन किसी अज्ञात चोर के द्वारा पिकअप वाहन को चुरा लिया गया मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपी को पकड़ा जानकारी के मुताबिक पिकअप वाहन चुराकर भाग रहे आरोपी ने कुचवाही के पास एक गाय को दुर्घटनाग्रस्त कर दिया. पिकअप वाहन को वाराणसी लेकर भागने की फिराक में था मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपी को पकड़ा और आरोपी के पास से पिकअप वाहन भी बरामद किया है.

सीधी पुलिस अधीक्षक डॉक्टर रविंद्र कुमार वर्मा के निर्देशानुसार कार्यवाही की गई है.सीधी जिले में चोरों का आतंक जारी है पिकअप वाहन को लेकर के चोर बनारस भगाने के फिराक में था लेकिन दुर्घटनाग्रस्त हो जाने की वजह से चोर को पुलिस ने पकड़ लिया और सलाखों के पीछे भेज दिया है.

Advertisements