Vayam Bharat

मध्य प्रदेश: उज्जैन में चार फर्जी एडवाइजरी सेंटर पर पुलिस की रेड, 120 लड़के-लड़कियों को पकड़ा…

 

Advertisement

मध्य प्रदेश: उज्जैन पुलिस ने शहर में चल रहे चार फर्जी एडवाइजरी सेंटर पर बुधवार को छापा मारा, पुलिस ने यहां काम करने वाले 120 युवक-युवतियों को हिरासत में ले लिया है, इसके साथ ही सेंटर्स से कम्प्यूटर और अन्य डाक्यूमेंट भी बरामद किए गए हैं.

पुलिस को शिकायत मिली थी कि शहर में फर्जी एडवाइजरी सेंटर चल रहे हैं, इसके बाद पुलिस ने आज इनमें छापा मारा, छापे के दौरान चार सेंटर में कुल 120 लोग काम करते हुए मिले, अब पुलिस इनसे पूछताछ कर पता लगा रही है कि वे कैसे इन सेंटर्स में क्या-क्या और कैसे काम करते थे.

इधर… 49 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
जीवाजीगंज पुलिस ने ऋणमुक्तेश्वर पुलिया से मेथिलिनडायआक्सी (एमडी) की तस्करी करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है, आरोपितों के कब्जे से पुलिस ने 49 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद की है.

एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि, मंगलवार को जीवाजीगंज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ऋणमुक्तेश्वर पुलिया से अमजद पुत्र अजगर खान उम्र 40 वर्ष निवासी पिपलोन, सुलतान उर्फ भैजी पुत्र मुबारिक हुसैन उम्र 26 वर्ष निवासी जांसापुरा, शादाब उर्फ पेंटर पुत्र सालार अहमद उम्र 26 वर्ष निवासी बेगमपुरा को गिरफ्तार किया है.

एनडीपीएस एक्ट की धारा लगाई

आरोपितों के कब्जे से 49 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद की है, पुलिस ने सभी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/22 के तहत केस दर्ज किया है, आरोपित सुल्तान के खिलाफ एक दर्जन मामले दर्ज हैं, इनमें मध्यप्रदेश गोवंश प्रतिशेध अधिनियम, मारपीट, आर्म्स एक्ट तथा एनडीपीएस एक्ट की धाराएं शामिल हैं.

पहले से दर्ज हैं केस
इसके अलावा शादाब के खिलाफ चार तथा अमजद के खिलाफ दो केस दर्ज हैं, मंदसौर से लेकर आते थे एमडी ड्रग्स पुलिस ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि, आरोपित मंदसौर से ड्रग्स लेकर आए थे। मंदसौर के ही रहने वाले दो अन्य आरोपितों के नाम भी सामने आएं हैं.

दोनों कई दिनों से आरोपितों को एमडी ड्रग्स सप्लाय कर रहे थे. आरोपितों की तलाश में मंदसौर भी दबिश दी जा रही है. अन्य आरोपितों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है.

Advertisements