Madhya Pradesh: कबाड़ दुकानों पर पुलिस की दबिश, बगैर लाइसेंस के संचालित गोरबी की कबाड़ दुकान की गई सील

Madhya Pradesh: जिले के समस्त थाना एवं चौकी क्षेत्रों में संचालित कबाड़ दुकानों पर एक ही समय पर पुलिस टीमों द्वारा दबिश दी गई। इस दौरान दुकानों में रखे लोहा, स्टील, प्लास्टिक, टिन, इलेक्ट्रॉनिक कबाड़, स्टॉक रजिस्टर, जीएसटी बिल सहित संदिग्ध सामग्री की गहन जांच की गई.

Advertisement

पुलिस को कई दुकानों से आवश्यक दस्तावेजों की अनुपलब्धता, स्टॉक में अनियमितताएं तथा संदिग्ध वस्तुएं मिलने की जानकारी प्राप्त हुई है, कई स्थानों पर चोरी की आशंका वाले सामान भी पाए गए, जिनकी जांच की जा रही है, पुलिस ने दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी कि किसी भी स्थिति में चोरी का सामान न खरीदा जाए और न ही चोरी के वाहनों से संबंधित कोई लेन-देन किया जाए.
नाबालिग बच्चों से न तो माल खरीदा जाए और न ही उन्हें काम पर लगाया जाए.

जांच के दौरान गोरबी में बगैर लाइसेंस के चल रही एक दुकान को सील किया गया है, वहीं दुकान में मिली कबाड़ की वस्तुओं को जब्त गया है, गोरबी कबाड़ से पुलिस ने एक बाइक, 2 बड़े ऑक्सीजन सिलेंडर, 1 एलपीजी कॉमर्शियल गैस, बोलेरो जीप की रिम सहित कुल 20 हजार रुपये का सामान जब्त किया है, यहां दुकान संचालक बगैर लाइसेंस के दुकान का संचालन करते मिला है, बैढ़न की कबाड़ दुकान में रेड कार्यवाही कर 1 लाख 50 हज़ार, चौकी निवास से 1 लाख 20 हज़ार, चौकी निगरी से 30 हज़ार की मशरुका रेड कार्यवाही में जप्त कर अपराध पंजीबद्ध किया गया.

गौरतलब है कि एसपी मनीष खत्री को पिछले कुछ दिनों से शिकायतें मिल रही थी कि जिले में संचालित कबाड़ की दुकानों में चोरी के सामान की खरीद स्वरूप हो रही है सूचना के बाद पुलिस द्वारा जिले भर के कबाड़ दुकानों में एक साथ दबिश दी गई.

इन जगहों पर पुलिस ने की रेड
थाना सरई द्वारा सरई बाजार, ग्राम टिकरी, ग्राम गोतरा (जिला सीधी) में संयुक्त कार्यवाही कि गई, थाना बैढ़न द्वारा बलियरी एवं माजन मोड. खुटार बाजार में पास स्थित कबाड़ दुकान, थाना विंध्यनगर द्वारा ग्रीन हाट थाना के पीछे स्थित दुकान, थाना नवानगर द्वारा माजन बगीचा के पास स्थित दुकान, थाना माड़ा द्वारा रजमिलान में स्थित कबाड़ दुकान, थाना मोरवा द्वारा मेन रोड़ गोरबी बाजार में स्थित दुकान, सोलंग मोड़ गोरबी, पंजरेह वार्ड नंबर 4, मेन रोड मोरवा , भूसा मोड पंजरेह, एम.पी.ई.बी. कॉलोनी मोरवा, थाना बरगवा द्वारा पुलिया जोबागढ़, कस्बा ड़गा, परसोहर तिराहा कबाड़ दुकान, थाना जियावन – जियावन ड़ांड स्थित कबाड़ दुकान में रेड कार्यवाही की गई। वहीं थाना चितरंगी द्वारा ग्राम सवाज में स्थित कबाड़ दुकानो में रेड कार्यवाही की गई.

Advertisements