Madhya Pradesh: रीवा आईजी के निर्देश पर रीवा जिले की विश्वविद्यालय पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस टीम ने 448 किलो गांजा जब्त किया है. मध्य प्रदेश के रीवा जिले की विश्वविद्यालय पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस टीम ने 448 किलो गांजा जब्त किया है. जब्त गांजा रीवा में बेचने की तैयारी में था. जब्त गांजे की कीमत करीब 31 लाख 36 हजार रुपए बताई जा रही है.
रीवा जिले की विश्वविद्यालय पुलिस ने बाईपास पर उत्तर प्रदेश से आ रहे एक ट्रक को रोककर उसकी जांच की. चेकिंग के दौरान ट्रक से 448 किलो गांजा मिला, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया. जब्त गांजे की कीमत 31 लाख 36 रुपए बताई जा रही है. वही दो ट्रकों की कीमत करीब 60 लाख रुपए बताई जा रही है. कुल 91 लाख 36 हजार रुपए का गांजा जब्त किया गया है. पुलिस टीम ने ट्रक और गांजे के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट के तहत कार्रवाई की है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
पुलिस आरोपियों से यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वे यह काम कब से कर रहे थे और इसकी सप्लाई कहां करते थे। साथ ही पुलिस यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि आरोपी नशे की गोलियां कहां से लाते थे, ताकि पुलिस उन तक पहुंच सके. इस काम में और कौन-कौन लोग शामिल हैं, इसकी भी जांच की जा रही है.