Madhya Pradesh: मऊगंज में देर रात डीजे बजाने पर पुलिस ने की कार्रवाई, संचालक पर केस दर्ज

Madhya Pradesh: मऊगंज जिले मे बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर द्वारा रात 10 बजे के बाद डीजे बजाने पर प्रतिबंध लगाया गया है. इसके बावजूद मऊगंज स्थित उत्सव मैरिज गार्डन में तिलक समारोह के दौरान तेज आवाज में डीजे बजाया जा रहा था.

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और डीजे बंद कराने का प्रयास किया। लेकिन डीजे की धुन पर नाच रहे लोगों ने पुलिस कार्रवाई का विरोध किया. स्थिति को नियंत्रण में लेते हुए पुलिस ने डीजे को जब्त कर थाने भेज दिया.

जांच में डीजे संचालक की पहचान अशोक कुशवाहा, निवासी माजन थाना शाहपुर, के रूप में हुई। पुलिस ने कलेक्टर के आदेश की अवहेलना करने पर धारा 188 के तहत उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा के मद्देनजर जिले में ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रित रखने के निर्देश दिए गए हैं। इस नियम का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

गौरतलब है कि बोर्ड परीक्षाओं के चलते प्रशासन ने पहले ही रात 10 बजे के बाद डीजे और लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध लगा दिया था। इसके बावजूद कुछ लोग नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं, जिन पर पुलिस नजर बनाए हुए है.

Advertisements
Advertisement