Madhya Pradesh: रीवा जिले में पुलिस प्रशासन 24 घंटे ड्यूटी पर मुस्तैद रहता है, किसी भी त्योहार पर पुलिसकर्मी अपने परिवार के साथ समय नहीं बिता पाते. उनकी सतर्कता और सेवा के कारण ही हम आराम से त्योहार मना पाते हैं और चैन की नींद सोते हैं। लेकिन कभी-कभी पुलिस की प्रतिष्ठा पर बट्टा लगाने वाले उदाहरण भी सामने आ जाते हैं.
कुछ ऐसे पुलिसकर्मी भी हैं, जिनकी गलत हरकतें पुलिस विभाग की छवि को नुकसान पहुंचाती हैं, हालात तब और चिंताजनक हो जाते हैं, जब प्रदेश के मुख्यमंत्री के पास गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी हो, और वह अपने पुलिसकर्मियों पर नियंत्रण बनाए रखने में असफल दिखें.
ताजा मामला रीवा जिले के गढ़ थाने का है। जहां लालगांव चौकी प्रभारी आरबी सिंह के चालक संतोष गिरी को सड़क पर बेहोश पड़े हुए देखा गया, बताया जाता है कि, उन्होंने इतनी अधिक शराब पी रखी थी कि उनके पैर लड़खड़ा गए और वे सड़क पर गिर पड़े.
यह मामला पुलिसकर्मियों की ड्यूटी और अनुशासन पर सवाल खड़े करता है, हालांकि, रीवा पुलिस अक्सर अपनी 24 घंटे की ड्यूटी और देशभक्ति का उदाहरण पेश करती है, लेकिन ऐसे मामलों से उनकी साख पर दाग लग जाता है.
पुलिस विभाग को इस तरह की घटनाओं से निपटने के लिए सख्त कदम उठाने की जरूरत है, ताकि उनकी प्रतिष्ठा और जनता का विश्वास बरकरार रहे.