Madhya Pradesh: पुलिसकर्मी ने सुसाइड नोट में लिखा “पीटर पार्कर मैं तुम्हारे पास आ रहा हूं…” फिर फांसी लगाकर दे दी जान

Madhya Pradesh: विदिशा जिले में पदस्थ एक प्रधान आरक्षक ने सागर स्थित अपने निवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, उससे एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमे लिखा हुआ है कि पीटर पार्कर मैं तुम्हारे पास आ रहा हूं. सूचना मिलने पर तत्काल ही मौके पर पहुंची.

Advertisement

परिजनों की मानें तो वह विभागीय कारणों से मानसिक रूप से परेशान थे और उनका इलाज चल रहा था. मानसिक बीमारी के चलते मृतक लंबे समय से छुट्टी पर था फिलहाल मामले में मोतीनगर पुलिस सुसाइड के कारणों की जांच कर रही है.

घटना के बाद सागर जिले के मोतीनगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि प्रधान आरक्षक शाहरुख पिता अनवर खान उम्र 40 वर्ष जोकि मोमिनपुरा के निवासी हैं और कुछ समय से पत्नी व बेटी के साथ चंद्रशेखर वार्ड में आकर किराए के मकान में रह रहे थे, वे विदिशा में पुलिस लाइन में पदस्थ थे, शाहरुख ने कमरे में रस्सी से फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली उनके पास से सुसाइड नोट मिला है.

मृतक की पत्नी ने बताया कि उनके पति का 8 माह से इलाज चल रहा था, आज न्यूरो एक्सपर्ट के पास जाना था वे कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान थे , मृतक शाहरुख खान ने सुसाइड नोट में लिखा है कि मैं अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रहा हूं इसके लिए किसी को जिम्मेदार न माना जाए. और यह भी लिखा कि पीटर पार्कर मैं तुम्हारे पास आ रहा हूं वही बेटी व परिजनो को आई लव यू लिखा है.

पीटर पार्कर कौन है इस संबंध में पत्नी व परिजनों को कोई जानकारी नहीं है , यह कोई परिचित है या मानसिक स्थिति के चलते नाम लिखा होने का अंदेशा लगाया जा रहा है, बहरहाल पुलिस ने शव का पंचनामा कार्यवाही उपरांत पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौपा और घटनाक्रम की जांच शुरू की है.

Advertisements