Madhya Pradesh: मैहर सिविल अस्पताल में गर्भवती महिलाओं को मिला घटिया स्वल्पाहार, महिलाओं का फूटा गुस्सा

मैहर: प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा और पौष्टिक आहार देने का प्रावधान है, लेकिन मैहर सिविल अस्पताल में इस योजना की धज्जियाँ उड़ती नज़र आईं. गर्भवती महिलाओं को स्वल्पाहार के नाम पर दो केले, घटिया गुणवत्ता का एक सोंठ का लड्डू पांच रुपए का बिस्किट और एक पैकेट पानी पाउच दिया गया. जबकि शासन की गाइडलाइन के अनुसार प्रत्येक महिला को ₹50 की लागत से पौष्टिक स्वल्पाहार मिलना चाहिए.

महिलाओं ने जताया आक्रोश
स्वल्पाहार की गुणवत्ता देखकर गर्भवती महिलाओं ने नाराज़गी जताई। महिलाओं का कहना है कि यह स्वल्पाहार स्वास्थ्य सुधारने की बजाय खानापूर्ति जैसा है. गर्भवती महिलाओं के लिए पौष्टिक आहार ज़रूरी है, लेकिन यहाँ उन्हें रद्दी सामान दिया जा रहा है।ठेकेदार और अस्पताल प्रबंधन मिलकर योजना के पैसों में हेराफेरी कर रहे हैं.

अस्पताल में हुआ हंगामा
जैसे ही महिलाओं को स्वल्पाहार दिया गया, अस्पताल परिसर में भारी आक्रोश देखा गया। कई महिलाओं ने अस्पताल स्टाफ से शिकायत की और जिम्मेदार अधिकारियों से कार्रवाई की मांग उठाई.

योजना पर उठे सवाल
प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना का मुख्य उद्देश्य गर्भवती महिलाओं को समय पर जाँच और पौष्टिक आहार उपलब्ध कराना है, लेकिन मैहर सिविल अस्पताल की इस लापरवाही ने योजनाओं की पारदर्शिता पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

महिलाओं की मांग
गर्भवती महिलाओं ने प्रशासन से मांग की है कि घटिया स्वल्पाहार वितरित करने वाले ठेकेदार पर सख्त कार्रवाई की जाए.

Advertisements
Advertisement