Madhya Pradesh: दमोह में प्रहलाद पटेल के बयान का विरोधः कांग्रेस ने जनता को भिखारी कहने पर मांगा इस्तीफा…

मध्य प्रदेश के पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल के विवादित बयान पर विरोध तेज हो गया है, दमोह जिला कांग्रेस कमेटी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंत्री से माफी और इस्तीफे की मांग की है,    जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रतन चंद्र जैन ने कहा कि प्रजातंत्र में जनता सर्वोपरि होती है, चुनाव के समय सभी दल जनता को भगवान मानते हैं. उन्होंने कहा कि, एक जिम्मेदार मंत्री की जनता के लिए इस तरह की भाषा का प्रयोग अस्वीकार्य है.

Advertisement

सीएम से भी माफी मांगने की मांग जैन ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार में किसान और युवा परेशान हैं. अब मंत्री लाडली बहनों, किसानों और बुजुर्गों को भी भिखारी कहने लगे हैं, उन्होंने मुख्यमंत्री से भी इस मामले में माफी मांगने को कहा है.

कांग्रेस कल मंत्री का पुतला दहन करेगी

कांग्रेस ने विरोध का कार्यक्रम घोषित किया है, 6 मार्च को ब्लॉक स्तर पर मंत्री का पुतला दहन होगा, 8 मार्च को दमोह जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा. 10 मार्च को भोपाल में बड़ा आंदोलन होगा.

कांग्रेस ने छिंदवाड़ा सांसद बंटी साहू के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ दिए गए बयान की भी निंदा की है.

Advertisements