सीधी जिले में बारिश की वजह से जहरीले जीव जंतु काफी मात्रा में देखे जा रहे हैं यही कारण है कि घरों में जहरीले जीव जंतु निकल रहे हैं और काफी परेशानियों का सामना जनता को करना पड़ रहा है ऐसे में वन विभाग की टीम सक्रिय है और जंगली जीव जंतुओं को बचाने का कार्य किया जा रहा है.
दरअसल पूरा मामला सीधी जिले का है जहां सीधी जिले के ग्राम खड्डी में स्थित एक मकान में जहरीला सांप घुस गया बता दें कि अजगर सांप कोई जंगली जीव को अपना शिकार बने हुए था लोगों के द्वारा वन विभाग को सूचना दी मौके पर वन विभाग के रेस्क्यू टीम प्रभारी वनपाल पंकज मिश्रा पहुंचे और लगभग दो-तीन घंटे की कड़ी मेहनत के बाद जहरीले अजगर सांप को पड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ने का कार्य किया गया उनके द्वारा बताया गया कि यदि किसी भी व्यक्ति के घर में जंगली जीव जंतु पाए जाते हैं तो वन विभाग को सूचना दें ताकि जहरीले जीव जंतुओं को बचाया जा सके.
वन विभाग के रेस्क्यू टीम प्रभारी के द्वारा बताया गया है कि जंगली जीव जंतुओं को बचाने का कार्य किया जाता है और बचा करके जंगल में छोड़ा जाता है जिस बात को लेकर के उन्होंने सभी से अपील की है कि यदि किसी भी व्यक्ति को जंगली जीव जंतु मिले तो वन विभाग को सूचना दें उन्हें मार नहीं.