Madhya Pradesh: विजयपुर सहित पूरे जिले में झोलाछाप डॉक्टरों का जाल फैला हुआ है, छोटे गांवों से लेकर कस्बों और शहरों में भी हर जगह झोलाछाप डॉक्टरों की दुकानें सजी हुई हैं. एक सर्वे के मुताबिक जिले में दो हजार से ज्यादा झोलाछाप डॉक्टर हैं, फिर भी स्वास्थ्य विभाग इन पर कार्रवाई नहीं कर रहा है.
श्योपुर जिले एक जिला अस्पताल,4 से अधिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैं. लेकिन सभी जगह डॉक्टरों की कमी है. जिससे झोलाछाप डॉक्टरों का व्यवसाय तेजी से फल फूल रहा है. सरकार ने पूरे प्रदेश के झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई के आदेश दिए हैं. लेकिन श्योपुर जिले में यह अभियान महज एक औपचारिकता बनकर रह गया है. जांच दल जब भी कार्रवाई के लिए जाता है. उससे पहले ही झोलाझाप डॉक्टर पहले ही रफूचक्कर हो जाते हैं.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
जिले के विजयपुर क्षेत्र में नीम हकीम खतरे जान की कहावत चरितार्थ हो रही ,विजयपुर तहसील के साथ पूरे जिले में झोलाछाप डॉक्टरों का जाल फैला है ग्रामीण इलाको हो शहरी कास्वाई इलाका हर जगह झोला छाप डाक्टरो की दुकान सजी हुई है.
आरोप एक झोलाछाप डॉक्टर पर की कार्रवाई बाकी छोड़ दिए
बीते दिनों श्योपुर जिले के विजयपुर अनुभाग के अगरा थाना क्षेत्र में स्वास्थ विभाग के डीएचओ जेएस सक्सेना कार्रवाई करने के लिए पहुंचे थे. जहां झोलाछाप डॉक्टरों की कमी नहीं है पंरतु स्वास्थ विभाग के डीएचओ जेएस सक्सेना को केवल एक ही नीम हकीम की दुकान संचालित मिली,इससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं कि स्वास्थ विभाग के डीएचओ जेएस सक्सेना को केवल एक ही दुकान मिली या फिर स्वास्थ विभाग की टीम ने झोलाछाप डॉक्टरों को सूचित कर दिया.
झोलाछाप डॉक्टर लोगों की जान से कर रहे खिलवाड़
विजयपुर विधानसभा के ग्रामीण अंचलो गसवानी अगरा, विजयपुर सहित अन्य इलाकों में बुखार, उल्टी, दस्त मलेरिया, दाद खाज और खुजली के अलावा सांस के गंभीर मरीजों का इलाज झोलाछाप डॉक्टर कर रहे हैं. बंगाली डॉक्टरों के पास डिग्री ना होने के बाद भी बड़ी से बड़ी गंभीर बीमारियों को ठीक का दावा करते हैं और यह झोलाछाप डॉक्टर भोलेभाले लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों और कुछ स्वास्थ्य कर्मियों की मिलीभगत से झोलाझाप डॉक्टरों ने अस्पताल तक खोल रखे हैं.
झोलाछाप डॉक्टरों के पास है हर बीमारी का इलाज
ग्रामीण अंचलों में बड़ी संख्या में झोलाछाप डॉक्टर क्लीनिक खोले हुए हैं, विजयपुर विधानसभा विजयपुर ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले गसवानी कस्बे में मुरैना जिले का एक व्यक्ति क्लिनिक खोले हुए हैं जो अपने दवाखाने में बड़ी से बड़ी गंभीर बीमारी का इलाज करने का दावा ग्रामीणों से करता है. इनके पास डिग्री भी नहीं है फिर भी वह ग्रामीणों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं. वहीं स्वास्थ्य विभाग इन झोलाछाप डॉक्टरों की क्लीनिक पर कार्रवाई भी नहीं करता, जिससे ग्रामीण अंचलों में झोलाछाप डॉक्टरों की संख्या बढ़ती ही जा रही है.
सीएमएचओ बोले झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ अभियान चला कर होगी कार्रवाई
सीएमएचओ डॉ दिलीप सिंह सिकरवार ने बताया कि झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा, और विजयपुर गसवानी, और अगरा क्षेत्र में जितने झोलाछाप डॉक्टर हैं उनको चिह्नित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी,अगरा में एक डॉक्टर के खिलाफ भी एक्शन हुआ है इसी तरह सभी के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी. आपके द्वारा गसवानी की जानकारी मिली है गसवानी में जल्द ही टीम गठित कर आपको सूचित कर कार्रवाई की जाएगी.