Vayam Bharat

Madhya Pradesh: कटनी में नीम कोटेड यूरिया खाद की आई रैक, किसानों को ज़रूरत के मुताबिक पर्याप्त मिलेगी खाद

Madhya Pradesh: कटनी जिले में वर्तमान में जारी खेती -किसानी कार्य के मद्देनजर किसानों की मांग वाली उर्वरक यूरिया खाद की आज बुधवार की अलसुबह झुकेही रैक पाइंट पर नीम कोटेड यूरिया की एक और रैक आ गई है. इस रैक के आने से जिले में यूरिया की पर्याप्त उपलब्धता हो जायेगी. कटनी कलेक्टर दिलीप कुमार यादव के निरंतर प्रयासों की वज़ह से वर्तमान में जिले में सभी प्रकार की उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता है और खाद के रैक और खेप आने का सिलसिला अनवरत जारी है. इससे किसानों को स्थानीय स्तर पर उनकी मांग के अनुरूप खाद मिलती रहेगी.

Advertisement

अन्नदाता के हित सर्वोपरि

कलेक्टर दिलीप कुमार यादव द्वारा जिले में उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए की गई कोशिशें कामयाब हुई हैं. कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने बीते दिनों अधिकारियों को दो टूक शब्दों में ताकीद किया था कि, जिले के अन्नदाता किसानों के हितों जैसे उन्हें समय पर खाद -बीज की उपलब्धता का कार्य उनके लिए सर्वोपरि और सर्वोच्च प्राथमिकता पर है, इस मामले में कोई भी, किसी भी स्तर पर, किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. इस मामले में कलेक्टर दिलीप कुमार यादव के सख्त रूख के बाद जिले भर की खाद दुकानों में उर्वरक उपलब्धता, दर, लायसेंस आदि की जांच हेतु सतत् सघन अभियान चलाया जा रहा है. इसमें कृषि और राजस्व विभाग का अमला संयुक्त रूप से निगहबानी कर रहा है.

बताते चलें कि कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने किसानों के हितों और उनसे सीधे सरोकार रखने वाले खाद एवं बीज की उपलब्धता जैसे विषयों के प्रति पूरी गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ कार्य करने कृषि, सहकारिता,मप्र विपणन संघ एवं एम पी एग्रो के अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया है.

कटनी जिले के लिए 28 नवम्बर की अलसुबह 640 मीट्रिक टन नीम कोटेड यूरिया की रैक झुकेही आ गई है, जहां से परिवहन कर यूरिया जिले में लाई जा रही है.

ज़िला विपणन अधिकारी अमित तिवारी ने बताया कि रैक से आई नीम कोटेड यूरिया में से कटनी डबल लाक केन्द्र के लिए 300 मीट्रिक टन, बहोरीबंद डबल लाक केन्द्र के लिए 250 मीट्रिक टन और सी एम एस मार्केटिंग सोसायटी कृषि उपज मंडी कटनी को 30मीट्रिक टन और उमरियापान ढीमरखेड़ा को भी 30 मीट्रिक टन एवं एम पी एग्रो कटनी को 30मीट्रिक टन यूरिया आवंटित की जायेगी. जिससे यहां के किसानों को पर्याप्त मात्रा में उनकी जरूरत के मुताबिक उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी.

जिले में खाद आपूर्ति निरंतर बनी रहेगी, किसान भाई धैर्य रखें, सभी को ज़रूरत के अनुसार खाद मिलेगी.

कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे रबी फसल की बोनी के मद्देनजर विक्रय केन्द्रों में प्रतिदिन खाद की उपलब्धता, लायसेंस का निरीक्षण,उर्वरक विक्रय केन्द्रों की नियमित निगरानी और दुकान के बाहर सूचना पटल पर उपलब्ध खाद की मात्रा और दर सूची लगवाना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही प्रत्येक खाद विक्रय केन्द्र की निगरानी के लिए पृथक -पृथक कर्मचारी की तैनाती भी की गई है.

कटनी कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने सभी खाद दुकानों के बाहर सूचना बोर्ड लगाने के निर्देश दिए हैं, इस बोर्ड में प्रत्येक उर्वरक की उपलब्ध मात्रा का विवरण और इसी के सामने उर्वरक की दर लिखवाने की हिदायत कलेक्टर श्री यादव ने अधिकारियों को दिया है. कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने किसानों से आग्रह किया है कि वे खाद ,बीज से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या और शिकायत या खाद ,बीज मिलने में असुविधा संबंधी सूचना कलेक्ट्रेट कार्यालय में बने जिला स्तरीय कंट्रोल रूम के टेलीफोन नम्बर 07622-220071 पर दे सकते हैं.

Advertisements