Left Banner
Right Banner

Madhya Pradesh: रीवा में नौकरी का झांसा देकर दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

Madhya Pradesh: रीवा के अमहिया थाना क्षेत्र में एक युवती से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने आरोपी रवि गुप्ता को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.

21 फरवरी 2025 को 19 वर्षीय पीड़िता ने अमहिया थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका परिचित, इंस्टाग्राम पर संपर्क में आया युवक, उसे कॉलेज चौराहे के पास बुलाकर रेस्टोरेंट में चाऊमीन खिलाने के बाद रुतबा रेस्टोरेंट की ऊपरी मंजिल पर ले गया और जबरदस्ती दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपी ने उसे धमकाकर कई बार शोषण किया.

सोशल मीडिया बना शोषण का माध्यम

पीड़िता और आरोपी के बीच संपर्क सोशल मीडिया के जरिए हुआ था। आरोपी रवि गुप्ता (24), , युवती को नौकरी दिलाने का झांसा देता रहा और पिछले एक साल से उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। जब पीड़िता को एहसास हुआ कि वह शोषण का शिकार हो रही है, तो उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

आरोपी की गिरफ्तारी

शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। मुखबिर की सूचना पर अमहिया थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया, जिसके बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया और जेल भेज दिया गया.

आगे की जांच जारी

फिलहाल पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है, आरोपी ने जिस स्थान पर अपराध को अंजाम दिया, उसकी भी सत्यापन प्रक्रिया जारी है. जांच पूरी होने के बाद पुलिस मामले का विस्तृत बयान कोर्ट में पेश करेगी.

Advertisements
Advertisement