मध्य प्रदेश : खंडवा में गुरुवार रात धार्मिक बैनर लगाने को लेकर एक ही समुदाय के दो गुटों के बीच तीखा विवाद और मारपीट हुई. इस घटना में पत्थरबाजी भी हुई थी. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया और शुक्रवार शाम को उन्हें उसी क्षेत्र में जुलूस के रूप में निकाला, जहां उन्होंने हंगामा मचाया था.
घटना का विवरण
इमलीपुरा चौराहे पर गुरुवार रात लगभग 12 बजे हशमती ग्रुप के लोग धार्मिक बैनर लगा रहे थे. इसे देखकर कुरैशी जमात के लोगों ने इसका विरोध किया. दोनों पक्षों में बहस बढ़ने पर मारपीट और पत्थरबाजी शुरू हो गई. पुलिस ने रात में ही मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू में किया.
पुलिस की कार्रवाई
शुक्रवार सुबह से पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर धरपकड़ शुरू की. दोनों पक्षों से 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपियों को क्षेत्र में जुलूस के रूप में कान पकड़कर चलाया गया. जुलूस के दौरान आरोपियों ने भविष्य में गुंडागर्दी न करने का वादा किया. घटना में घायल हुए दो लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मारपीट, माहौल खराब करने और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. इनमें से कुछ आरोपी आदतन अपराधी हैं, जिनके खिलाफ आगे भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस का बयान
सीएसपी अभिनव बारंगे ने बताया, “यह कार्रवाई क्षेत्र में शांति बनाए रखने और गुंडागर्दी पर सख्ती से रोक लगाने के लिए की गई है. भविष्य में ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई की जाएगी.”