Madhya Pradesh: सिंगरौली जिले में धर्मांतरण के एक मामले कार्रवाई की गई है, माड़ा थाना पुलिस ने रविवार को एक सरकारी स्कूल के शिक्षक समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है, आरोपियों पर लोगों को पैसे का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप है.
कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला के अनुसार, शिकायत मिलने पर विशेष टीम का गठन किया गया था। टीम को जानकारी मिली कि करसुआ राजा गांव में धार्मिक सभा का आयोजन किया जा रहा है। मौके पर छापेमारी की गई तो वहां 50 से अधिक लोग मौजूद मिले.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
पुलिस ने इन्हें पकड़ा पुलिस ने मुख्य आरोपी टीचर कमलेश साकेत और अरविंद साकेत को गिरफ्तार किया है। दोनों कोटिया के रहने वाले हैं। कमलेश करसुआ के सरकारी स्कूल में बच्चों को पढ़ाता है.
मौके से ईसाई धर्म से जुड़ा साहित्य मिला है। कल सोमवार को पुलिस दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करेगी. जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि, वह सभी धर्मों का सम्मान करता है, लेकिन अनैतिक गतिविधियों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, भविष्य में भी ऐसी शिकायतों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.