Vayam Bharat

Madhya Pradesh: ब्यावरा में रहवासियों का धरना प्रदर्शन, रोड बनकर तैयार लेकिन नालियां न होने से सड़कों पर बहता है गंदा पानी

Madhya Pradesh: राजगढ़ जिले के सबसे बड़े शहर ब्यावरा नगर में निवासरत नगरीय क्षेत्र वार्ड क्रमांक 8 के रहवासियों ने नालिया न होने और कारण सड़क पर बहने वाले गंदे पानी के विरोध में शुक्रवार को ब्यावरा नगर पालिका के खिलाफ धरना प्रदर्शन करते हुए चक्काजाम कर दिया,जिससे सड़क के दोनों और दो वा चार पहिया वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई, जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंची. पुलिस व एसडीएम गीतांजलि शर्मा ने स्थानीय रहवासियों को उनकी समस्या हल करने का आश्वासन दिया तब कही जाकर उन्होंने धरना समाप्त किया.

Advertisement

स्थानीय रहवासियों के मुताबिक वे पिछले कई सालों से रोड और नालियों को लेकर परेशान थे,लेकिन जिम्मेदारों ने रोड का निर्माण तो जैसे तैसे करा दिया लेकिन नालिया नहीं बनाई गई,जिस कारण सड़क के दोनों और नाली का पानी भरा हुआ रहता है और लोग दुर्घटना का शिकार होते है, हमारे बच्चे खेल नहीं पाते बीमार होते है, हमे अब आश्वासन नहीं बल्कि 7 दिन में नालियों का निर्माण चाहिए.

वहीं मौके पर पहुंची एसडीएम ने भी ये स्वीकार किया कि, वाकई यहां के लोग नाली निर्माण न होने के कारण सड़को पर बहने वाले गंदे पानी के कारण समस्याओं का सामना कर रहे है,और ये भी संभव है कि, दुर्घटनाएं भी होती होंगी, हमने इन्हें 7 दिनों का आश्वासन दिया है, और हम यहां इनके लिए नाली निर्माण करवाकर इनकी समस्याएं हल करेंगे.

Advertisements