Madhya Pradesh: रीवा जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के हरदी मोड़ पर एक भीषण सड़क हादसे में कमलेश यादव नामक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. यह घटना उस समय हुई जब रीवा की ओर से आ रही एक अज्ञात वाहन ने स्कॉर्पियो गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कॉर्पियो एक घर से टकरा गई, जिससे घर की दीवार गिर गई और अंदर बैठे कमलेश यादव दीवार के मलबे में दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रीवा की ओर से सिरमौर की तरफ जा रही एक कार और हरदी मोड़ की ओर से तेज गति से आ रही स्कॉर्पियो आपस में टकरा गईं। टक्कर के बाद स्कॉर्पियो बेकाबू होकर सड़क किनारे एक घर में जा घुसी। दीवार गिरने से कमलेश यादव, जो रिश्तेदारी में आए हुए थे, इसकी चपेट में आ गए.
हादसे के तुरंत बाद, बैकुंठपुर थाना प्रभारी विजय सिंह बघेल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे, उन्होंने स्थिति का जायजा लिया और घायलों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए स्कॉर्पियो और उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, टक्कर मारने वाली अज्ञात कार का नंबर स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन कार पर “जिला न्यायालय” लिखा हुआ था। पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है.
इस हादसे ने एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के खतरों को उजागर कर दिया है, पुलिस द्वारा जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.