Madhya Pradesh: बरिगमा में सड़क हादसा: राहगीरों को बचाने के प्रयास में बाइक सवार घायल, अस्पताल में भर्ती

Madhya Pradesh: सीधी जिले के कमर्जी थाना क्षेत्र के ग्राम बरिगमा में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है, यह दुर्घटना उस समय हुई जब सड़क के बीचोंबीच चल रहे ग्रामीणों को बचाने के प्रयास में एक बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिर पड़ा. हादसे में बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement1

मिली जानकारी के अनुसार, घायल युवक की पहचान राजभान सिंह के रूप में हुई है, जो ग्राम हनुमानगढ़ का निवासी है, वह किसी पारिवारिक रिश्तेदारी में जा रहा था। जैसे ही वह ग्राम बरिगमा के पास पहुँचा, कुछ लोग सड़क पर चलते हुए अचानक बीच सड़क पर आ गए. लोगों को बचाने की कोशिश में राजभान की बाइक अनियंत्रित हो गई और सीधे सड़क किनारे बनी नाली के डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि राजभान सिंह सड़क पर गिर पड़े और उनके सिर में गंभीर चोट आई.

घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुँचे और घायल को उठाकर जिला अस्पताल पहुँचाया गया। अस्पताल में पदस्थ स्वास्थ्यकर्मी सुरेंद्र सिंह ने जानकारी दी कि, घायल के सिर पर गंभीर चोट है और उसका इलाज जारी है, प्रारंभिक जांच में उसे सिर में अंदरूनी चोट की आशंका है, जिसके चलते उसे निगरानी में रखा गया है.

ग्रामीणों का कहना है कि, सड़क पर पैदल चलने वालों के लिए सुरक्षित मार्ग न होना इस तरह की घटनाओं का बड़ा कारण बनता जा रहा है, हादसे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और जागरूकता की आवश्यकता को सामने ला खड़ा किया है, स्थानीय प्रशासन से मांग की जा रही है कि गांव के मुख्य मार्गों पर सुरक्षा संकेतक और पैदल यात्रियों के लिए विशेष व्यवस्था की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके.

Advertisements
Advertisement