बटकाखापा : बटकाखापा से 25 किलोमीटर दूर देवरी और खाजरवानी के बीच जबरदस्त सड़क हादसा हुआ सड़क घाट उतरते वक्त उतार में तेज रफ्तार दुपहिया वाहन की आमने-सामने की भिंडत सड़क हादसे में आंचलकुंड निवासी 28 वर्षीय शिवलाल ऊईके की घटना स्थल पर मौत हो गई. सूचना मिलते ही अनन – फानन में मौके पर पहुंचे बटकाखापा टीआई चरणलाल ऊईके व स्टॉप मौके पर पहुंच कर घायलों को बटकाखापा अस्पताल पहुंचाया गया.
देर से पहुंची एंबुलेंस
सड़क हादसे में घायल लोगों ने बताया कि एंबुलेंस कुछ देर बाद पहुंची एंबुलेंस तब तक बटकाखापा पुलिस ने मौके पर अपनी थाना की गाड़ी से टी आई चरणलाल ऊईके ने मानवता दिखाते हुए एक मानवता की मिसाल पेश की. घायल हुए सभी घायलों को पुलिस थाना बटकाखापा की गाड़ी से बटकाखापा अस्पताल लाया गया. जहॉ प्राथमिक उपचार किया गया. कुछ देर बाद सभी को रेफर किया गया.
मौके पर शिवलाल पिता धन्नूलाल ऊईके निवासी आंचलकुंड की मौके पर मौत हो गई. पुलिस ने पंचनामा बनाकर डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पीएम के लिए अस्पताल भेजा और पीएम कराकर परिवार को सौप दिया और तीन गंभीर रूप से घायल सुखलाल पिता सनीलाल परतेती उम्र 35 साल निवासी खाजरवानी, सुम्भान पिता ऐतलाल परतेती उम्र 45 साल निवासी खाजरवानी और दिलीप शंभू परतेती उम्र 27 वर्ष निवासी खाजरवानी तीनों को गंभीर अवस्था में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बटकाखापा लाया गया, जहां इलाज जारी है.