Madhya Pradesh: नगर पालिका सीधी ने शहर को स्वच्छ और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के उद्देश्य से लगातार चौथे दिन अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. नगर पालिका सीएमओ मिनी अग्रवाल के निर्देशन में यह कार्यवाही की गई, जिसमें सम्राट चौराहा, गांधी चौराहा और अंबेडकर चौराहे सहित शहर के प्रमुख स्थानों पर सड़क किनारे लगे ठेले, गुमटियां और अन्य अवैध कब्जों को हटाया गया.
नगर पालिका की इस कार्रवाई के दौरान सड़क किनारे सब्जी के ठेले और अन्य दुकानदारों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि, वे सार्वजनिक स्थलों पर अनाधिकृत कब्जा न करें, ताकि शहर में ट्रैफिक व्यवस्था बाधित न हो. सीएमओ मिनी अग्रवाल ने कहा कि यह अभियान “क्लीन सीधी, स्वच्छ सीधी” के संकल्प के तहत चलाया जा रहा है और आगे भी यह मुहिम जारी रहेगी.
अतिक्रमण के कारण शहर के इन प्रमुख चौराहों पर यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो रही थी. राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। नगर पालिका ने सभी दुकानदारों और ठेलेवालों से अपील की है कि वे तय स्थानों पर ही अपने व्यवसाय का संचालन करें और शहर को साफ-सुथरा बनाए रखने में सहयोग करें.
नगर पालिका ने साफ किया है कि, यदि कोई दोबारा अतिक्रमण करता है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस अभियान से शहरवासियों ने राहत की सांस ली है और नगर पालिका के प्रयासों की सराहना की है.
नगर पालिका का यह अभियान आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा, जिससे सीधी शहर को स्वच्छ, सुंदर और व्यवस्थित बनाया जा सके.