Madhya Pradesh: सागर जिले के होनहार युवा मोहम्मद सोहैल खान ने बुल्गारिया (यूरोप) में आयोजित कूडो वर्ल्ड कप प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए -250 पी.आई. वर्ग में रजत पदक जीतकर देश, प्रदेश और सागर जिले का नाम रोशन किया. विश्व की प्रतिष्ठित कूडो प्रतियोगिता में 50 से अधिक देशों के खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिसमें भारत की ओर से मध्यप्रदेश के आठ खिलाड़ियों ने प्रतिनिधित्व किया. इनमें सागर जिले से चार खिलाड़ी – मोहम्मद सोहैल खान, आर्यन सिंह, उत्कर्ष पटेल और वैष्णवी सिंह शामिल रहे.
भारत सरकार की मान्यता और उज्ज्वल भविष्य की राह
कूडो खेल को भारत सरकार के खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय से मान्यता प्राप्त है. इस मान्यता के तहत राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के कूडो खिलाड़ियों को खेल कोटा भर्ती में विशेष आरक्षण मिलता है। मध्यप्रदेश के कई खिलाड़ी पहले ही आयकर विभाग, कस्टम्स, और CGST जैसी केंद्रीय सेवाओं में चयनित होकर कार्यरत हैं। इससे स्पष्ट है कि कूडो केवल खेल नहीं, बल्कि करियर निर्माण का मजबूत जरिया भी बन चुका है.
अक्षय कुमार से लेकर अंतरराष्ट्रीय कोचिंग तक
कूडो की लोकप्रियता देश-विदेश में बढ़ रही है। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार इस खेल को सक्रिय रूप से प्रोत्साहित कर रहे हैं और वर्तमान में कूडो इंडिया फेडरेशन के चेयरपर्सन हैं। भारतीय टीम ने इंडिया में कूडो के जनक हंशी मेहुल वोरा और हेड कोच रेंशी विस्पी खराड़ी के मार्गदर्शन में वर्ल्ड कप में भाग लिया.
सागर वापसी पर भव्य स्वागत
वर्ल्ड कप से लौटने के बाद जब खिलाड़ी सागर पहुंचे, तो रेलवे स्टेशन पर कूडो एसोसिएशन ऑफ मध्य प्रदेश की ओर से भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर डॉ. मोहम्मद ऐजाज़ खान अध्यक्ष एवं चीफ कोच, नहींम खान उपाध्यक्ष, हरिकांत तिवारी महासचिव, नीरज यादव कोषाध्यक्ष, शुभम राठौर, मेघा भोजक, खिलाड़ी, अभिभावकगण और खेलप्रेमी उपस्थित रहे.
डॉ. ऐजाज़ खान ने कहा: “यह हमारे लिए गर्व का क्षण है कि सागर के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। यह आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत है।”
वहीं विधायक एवं एसोसिएशन के चेयरमैन श्री शैलेन्द्र जैन ने सभी विजयी खिलाड़ियों को बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं.