Vayam Bharat

Madhya Pradesh: बागेश्वर बाबा की यात्रा में शामिल हुए संजू बाबा, भगवा ध्वज लेकर किया जयघोष

Madhya Pradesh: छतरपुर जिले के प्रसिद्ध बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री महाराज की हिंदू सनातन एकता पदयात्रा में प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता संजय दत्त शामिल हुए हैं, जहां उन्होंने बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात की और भगवा ध्वज लेकर यात्रा के सहभागी बने हैं, संजय दत्त ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि धीरेंद्र कृष्ण महाराज उनके छोटे भाई जैसे हैं और मैं उन्हें गुरुजी बोलता हूं, अगर उनकी आज्ञा होगी तो मैं यात्रा तो क्या ऊपर तक इनके साथ जाने को तैयार हूं, उन्होंने कहा कि जहां तक बागेश्वर बाबा की आज्ञा होगी मैं इस यात्रा में उनके साथ जाऊंगा.

Advertisement

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के बड़ागांव में संजय दत्त इस यात्रा में शामिल हुए हैं, इसके पहले द ग्रेट खली और अक्षरा सिंह भी बागेश्वर बाबा की सनातन हिंदू एकता पदयात्रा में शामिल हुई, और उन्होंने यात्रा को अपना समर्थन दिया.

आपको बता दे बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री महाराज की बागेश्वर धाम से 21 नवंबर को शुरू हुई पदयात्रा 29 नवंबर को ओरछा के रामराजा सरकार के दरबार पहुंचेगी, जात-पात ,ऊंच- नीच, भेदभाव को मिटाने का संकल्प लेकर बागेश्वर बाबा के द्वारा शुरू की गई. इस सनातन हिंदू एकता पदयात्रा में पूरे देश के कोने-कोने से लेकर अन्य देशों के भी हजारों श्रद्धालु यात्रा में शामिल है , इतना ही नहीं जहां यात्रा पहुंचती है वहां पूर्व से ही स्थानीय श्रद्धालुओं के द्वारा लोगों के रुकने से लेकर भोजन व्यवस्था का भी इंतजाम किया जा रहा है. आज इस यात्रा का विश्राम मऊरानीपुर झांसी जिले में होना है,यात्रा को साधु संतों के अलावा राजनेताओं फिल्म जगत की हस्तियों और तमाम आम खास लोगों का समर्थन और सहयोग इस यात्रा को प्राप्त हो रहा है.

Advertisements