Left Banner
Right Banner

Madhya Pradesh: मऊगंज में खुलेगा संस्कृत महाविद्यालय, विधायक प्रदीप पटेल ने की उज्जैन कुलपति से मुलाकात

Madhya Pradesh: मऊगंज जिले में संस्कृत शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से संस्कृत महाविद्यालय की स्थापना की तैयारी शुरू हो गई है, इसी सिलसिले में मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल ने महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय, उज्जैन के कुलपति प्रो. विजयकुमार सी.जी. से भेंट कर इस विषय पर विस्तृत चर्चा की.

विधायक प्रदीप पटेल ने कहा कि, संस्कृत हमारी प्राचीन संस्कृति और ज्ञान परंपरा का आधार है, क्षेत्र में संस्कृत महाविद्यालय खुलने से विद्यार्थियों को वेद, पुराण, शास्त्र और प्राचीन ग्रंथों का गहन अध्ययन करने का अवसर मिलेगा। यह संस्थान संस्कृत भाषा के संरक्षण और संवर्धन में मील का पत्थर साबित होगा.

कुलपति प्रो. विजयकुमार सी.जी. ने महाविद्यालय की स्थापना के प्रस्ताव पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी और हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि संस्कृत केवल एक भाषा नहीं, बल्कि भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ी धरोहर है, जिसे आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाना हम सभी का दायित्व है.

विधायक पटेल ने बताया कि, मऊगंज जिले में इस महाविद्यालय की स्थापना के लिए आवश्यक भूमि, अधोसंरचना और अन्य संसाधनों की व्यवस्था को लेकर जल्द ही अधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी. उन्होंने स्थानीय लोगों और शिक्षाविदों से भी इस पहल को सफल बनाने में सहयोग की अपील की.

यह महाविद्यालय क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए संस्कृत और वैदिक अध्ययन का केंद्र बनेगा और उन्हें प्राचीन ज्ञान की ओर प्रेरित करेगा. इस महत्वपूर्ण पहल को लेकर मऊगंज क्षेत्र में उत्साह का माहौल है.

Advertisements
Advertisement