मध्य प्रदेश की श्योपुर जिला प्रशासन द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के तहत बुधवार को विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया, लेकिन यह तय समय से 22 मिनट देरी से शुरू हुई. सुबह 11 बजे गांधी पार्क से यात्रा का शुभारंभ होना था, मगर कलेक्टर अर्पित वर्मा के देर से पहुंचने के कारण स्कूली छात्र-छात्राएं, विभागीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि और अन्य प्रतिभागी कड़ी धूप में खड़े इंतजार करते रहे.
कलेक्टर के पहुंचते ही यात्रा गांधी चौक से रवाना हुई,दो किलोमीटर लम्बी तिरंगा यात्रा जिसमें शासकीय व अशासकीय स्कूलों के छात्र-छात्राएं, वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, ब्रह्माकुमारी संस्था के सदस्य, नगरपालिका अमला और प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए। यात्रा का मार्ग गांधी चौक, मुख्य बाजार, गणेश बाजार, पुल दरवाजा, बड़ौदा रोड, पुराना बस स्टैंड, जय स्तंभ से होकर पुनः गांधी चौक तक रहा.
कार्यक्रम के दौरान एक दिलचस्प स्थिति तब बनी जब यात्रा पूरी तरह गांधी पार्क तक लौट भी नहीं पाई थी और नगरपालिका अध्यक्ष ने स्वच्छता की शपथ दिलाना शुरू कर दिया. उस समय यात्रा का आधा हिस्सा अभी पुराने बस स्टैंड पर था, जिससे कई प्रतिभागी शपथ से वंचित रह गए.
यात्रा के दौरान हाथों में तिरंगा लिए बच्चों का उत्साह देखने लायक था। देशभक्ति गीतों, “वंदे मातरम्” और “भारत माता की जय” के नारों से शहर का माहौल गूंज उठा। मार्ग में स्थानीय नागरिकों ने भी तिरंगा यात्रा का स्वागत किया. हालांकि, देरी और धूप में खड़े रहने से कई छात्रों व अभिभावकों में असंतोष देखने को मिला.
इस आयोजन का उद्देश्य राष्ट्रभक्ति और स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना था, लेकिन समय की पाबंदी और बेहतर समन्वय की कमी ने इसकी चमक कुछ कम कर दी. कराहल और मानपुर में भी तिरंगा यात्रा, श्योपुर के साथ-साथ जिले के अन्य हिस्सों में भी तिरंगा यात्राएं निकाली गईं. कराहल कस्बे में विधायक मुकेश मल्होत्रा और एसडीएम मनोज गढ़वाल के नेतृत्व में यात्रा का आयोजन हुआ, जिसमें सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी और स्थानीय लोग शामिल हुए. इस दौरान “वंदे मातरम्” के नारों से कस्बा गूंज उठा.
इसी तरह, मानपुर थाना प्रभारी पप्पू यादव के नेतृत्व में स्थानीय स्कूलों के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक तिरंगा यात्रा निकाली। थाना परिसर से शुरू हुई यह यात्रा मुख्य मार्गों से गुजरी, जहाँ बच्चों ने देशभक्ति के नारे लगाकर देशप्रेम की भावना को प्रदर्शित किया. टीआई ने बताया कि इस यात्रा का उद्देश्य नई पीढ़ी में देशप्रेम की भावना को जागृत करना था।.