Madhya Pradesh: मैहर में बच्चों को ले जा रही स्कूल वैन पलटी: 10 बच्चे और ड्राइवर घायल, 5 की हालत गंभीर

Madhya Pradesh: मैहर में टायर फटने से एक स्कूल वैन का पलट गई, हादसा ताला थाना क्षेत्र में पोड़ीखुर्द में हुआ, ये वैन बच्चों को लेकर एसपी चिल्ड्रन एकेडमी जा रही थी. हादसे में वैन में सवार 10 बच्चे और ड्राइवर घायल हो गए। घायलों में से चार बच्चों और ड्राइवर की हालत गंभीर है. सभी घायलों को रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

विद्या प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि, हादसा सुबह के समय हुआ. स्कूल से कुछ दूरी पहले अचानक वैन का टायर फट गया, इससे गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. बच्चों की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोगों ने तुरंत मदद की और सभी बच्चों को वैन से बाहर निकाला. घायलों को तत्काल रीवा के लिए रवाना किया गया.

पुलिस मौके पर पहुंच गई है और पूरे मामले की जांच कर रही है.

Advertisements
Advertisement