Madhya Pradesh: रीवा में बुजुर्ग के फटे कपड़े देख भावुक हुए SDM, आंखों से छलके आंसू

Madhya Pradesh: रीवा में बुजुर्ग के फटे कपड़े देख भावुक हुए SDM, बेटों को लगाई फटकार, तुरंत भागे रीवा: जिले के सिरमौर विधानसभा क्षेत्र से एक दिल को छू लेने वाला मामला सामने आया है. यहां पदस्थ एक SDM ने ऐसी कार्रवाई की जो न सिर्फ काबिले तारीफ है बल्कि लोग अब SDM आरके सिन्हा की इस कार्रवाई को मिसाल के तौर पर भी पेश कर रहे हैं.

यहां रहने वाले बुजुर्ग दंपती को उनके बेटों ने अलग-थलग कर दिया था. दोनों बेटे न तो अपने बुजुर्ग माता-पिता की सेवा कर रहे थे और न ही उनके भरण-पोषण के लिए कोई आर्थिक मदद कर रहे थे. सिरमौर SDM को इस मामले की भनक लगी और जब वे बुजुर्ग दंपती से मिले तो उन्हें फटे कपड़े में देखकर भावुक हो गए.

SDM ने तुरंत पुलिस को पत्र जारी कर दंपती के दोनों बेटों को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया. बेटों ने बुजुर्ग दंपती को भरण-पोषण नहीं दिया मामले में SDM आरके सिन्हा ने पुलिस को पत्र जारी कर दोनों बेटों को SDM कोर्ट में पेश होने के साथ ही कार्रवाई कर जेल भेजने की चेतावनी दी है. कार्रवाई के डर से बुजुर्ग दंपती के बेटों ने तत्काल 28-28 हजार रुपये का चेक थमा दिया और शेष राशि चुकाने के लिए 31 मार्च तक का समय मांगा.

न्याय मिलने के बाद बुजुर्ग दंपती की आंखें नम हो गईं। जिसके बाद उन्होंने एसडीएम का आभार जताया, एसडीएम ने बुजुर्ग पिता को धोती, कुर्ता, नारियल और उनकी पत्नी द्वारा बनाई गई साड़ी देकर सम्मानित किया.

Advertisements