Madhya Pradesh: कटनी के बरही थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक खबर सामने आई है, जहां बीते बुधवार सुबह 10 बजे से लापता चल रहे लगभग 55 वर्षीय गल्ला व्यापारी शारदा प्रसाद अग्रवाल का शव गैरतलाई मार्ग स्थित खजुरा नाले से बरामद हुआ है व्यापारी के लापता होने की खबर ने बुधवार से ही पूरे बरही क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया था. परिजनों के अनुसार वे रोज की तरह सुबह करीब 10 बजे अपनी दुकान से निकले थे, जिसके बाद उनका कोई सुराग नहीं मिला।चिंतित परिजनों ने जब तलाश शुरू की और कोई खबर नहीं मिली तो बरही थाना पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए गुमशुदगी दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दी गई थी.
गौरतलब है कि खोजबीन के दौरान दोपहर 12 बजे के आस पास उनकी मोटरसाइकिल बरही गैरतलाई मार्ग के पास स्थित खजुरा नाला के किनारे लावारिस हालत में मिली इससे अनहोनी की आशंका और गहराने लगी पुलिस ने तुरंत गोताखोरों की मदद से खजुरा नाले और आसपास के जलभराव क्षेत्र में सर्च अभियान शुरू किया. पूरे घटनास्थल पर पुलिस और प्रशासनिक अमला तैनात रहा और धीरे-धीरे क्षेत्रीय लोग भी मौके पर एकत्रित हो गए 4 घण्टे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद आखिरकार व्यापारी शारदा अग्रवाल का शव नाले से बरामद कर लिया गया.
फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है क्या यह हादसा है या किसी आपराधिक साजिश की परतें खुलनी बाकी हैं, यह तो जांच के बाद और पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा परिजनों की स्थिति बेहद दयनीय है और पूरे बरही क्षेत्र में शोक की लहर है.
Madhya Pradesh: बरही के गुमसुदा गल्ला व्यापारी का सर्च ऑपरेशन: खजुरा नाला में शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी, पुलिस जांच में जुटी

Advertisement
Advertisements