Madhya Pradesh: जंगल किनारे अज्ञात शव मिलने से सनसनी, पुलिस जांच में जुटी

 

Advertisement

Madhya Pradesh: सीधी जिला मुख्यालय कोतवाली थाना क्षेत्र ग्राम भलुहा में उस समय सनसनी फैल गई जब  एक अज्ञात व्यक्ति का शव जंगल के किनारे पड़ा मिला, घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी पुष्पेंद्र मिश्रा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी.

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, सबसे पहले गांव के ही सत्यवान रावत ने शव को देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी. शव काली हाफ टी-शर्ट, ऊपर पीले रंग की स्वेटर और एक तौलिया में लिपटा हुआ था. मृतक की शिनाख्त अब तक नहीं हो पाई है, जिससे मामला और भी रहस्यमय हो गया है.

थाना प्रभारी पुष्पेंद्र मिश्रा ने बताया, “हमें सूचना मिली कि भलुहा गांव के पास जंगल के किनारे एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। मृतक कौन है और उसकी मृत्यु के पीछे की वजह क्या है, इस पर जांच जारी है। फिलहाल आसपास के गांवों से भी जानकारी जुटाई जा रही है.”

ग्रामीणों के बीच इस घटना को लेकर दहशत का माहौल है। कई लोग आशंका जता रहे हैं कि मामला संदिग्ध हो सकता है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा.

कोतवाली पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति की पहचान और मौत के कारणों का पता लगाने के लिए आसपास के थानों को सूचना भेज दी है और ग्रामीणों से भी किसी संदिग्ध व्यक्ति या घटना के बारे में जानकारी साझा करने की अपील की है.

फिलहाल पुलिस मामले की तह तक पहुंचने के लिए हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है.

Advertisements