Madhya Pradesh: उमरिया जिले के एक सरकारी स्कूल में तैनात शिक्षक पर स्कूली बच्चों के साथ छेड़खानी का गंभीर आरोप लगा है. इस घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि शिक्षक की इस हरकत से बच्चों और उनके परिवारों में भय का माहौल है. घटना की शिकायत बच्चों के परिजनों द्वारा थाने में दर्ज कराई गई है.
ग्रामीणों ने पुलिस से जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है और दोषी शिक्षक के खिलाफ सख्त कदम उठाने की अपील की है. इस मामले ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. लोग बड़ी संख्या में एकत्र होकर पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहे हैं.
पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. अधिकारी मामले की गंभीरता को देखते हुए आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दे रहे हैं.
वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि जब तक दोषी शिक्षक पर कार्रवाई नहीं होती, तब तक वे शांत नहीं बैठेंगे. यह घटना शिक्षा संस्थानों में बच्चों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती है.