Vayam Bharat

आ ‘तेंदुआ’ मुझे मार… पुलिस ASI को भारी पड़ गई बहादुरी, 2 सेकंड के हमले में 40 से ज्यादा टांके आए

मध्यप्रदेश के शहडोल में तेंदुए के हमले में घायल पुलिस के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) की हालत अब खतरे से बाहर है. घटना के दो दिन बाद हमले का एक और वीडियो सामने आया है. वीडियो को देखकर समझा जा सकता है कि उस दिन तेंदुए ने हमला क्यों किया था?

Advertisement

दरअसल, शहडोल शहर से 20 किलोमीटर दूर खितौली गांव के पास से गुजरने वाली सोन नदी के किनारे लोग पिकनिक मनाने जाते हैं. यहां से बहने वाली सोन नदी में घुटनों मात्र तक ही पानी बहता है, जिसके चलते लोग यहां मौज मस्ती करते हैं.

20 अक्टूबर को रविवार होने की वजह से शहर के पुरानी बस्ती के युवाओं का समूह पिकनिक मनाने गया था. लगभग 35 युवाओं के समूह में कुछ युवक नदी से सटे जंगल की तरफ चले गए. जहां उन्हें झाड़ियों से झांक रहा तेंदुआ उन्हें दिखाई दिया. तेंदुए को देख वे लोग रोमांचित हो गए और मोबाइल से वीडियो बनाने लगे. यही नहीं, तेंदुए से संभावित खतरे को नजरअंदाज करते हुए कुछ युवक आगे बढ़ वीडियो बनाने लगे.

इसी दौरान ग्रुप में शामिल एक पुलिस asi नितिन समदरिया अपनी बहादुरी दिखाते हुए हाथ में डंडा लेकर सबसे आगे होकर तेंदुए को ललकारने लगे. वहां मौजूद दोस्तों ने उन्हें आगे बढ़ने से मना भी किया लेकिन नितिन नहीं माने. देखें video:-

इसी बीच, उकसाने पर तेंदुआ भड़का और झाड़ियों से तेज रफ्तार में निकल उसने एएसआई पर झपट्टा मार दिया. हालांकि, मौके पर मौजूद बाकी युवकों के चिल्लाने पर तेंदुआ जैसे तैसे उन्हें छोड़ भागा और जाते जाते दो अन्य लोगों भी घायल कर गया.

ताकतवर वन्यजीव ने महज 2 सेकेंड के हमले में पुलिस एएसआई को चेहरे और सिर में 40 से ज्यादा टांके लगे हैं. शहर के एक प्राइवेट अस्पताल में घायल पुलिस अधिकारी का इलाज चल रहा है. फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर है.

Advertisements