Madhya Pradesh: श्योपुर पुलिस ने मोगिया गैंग का एक और सदस्य किया गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

Madhya Pradesh: श्योपुर पुलिस ने मोंगिया गैंग के एक और सदस्य को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.इस आरोपी सदस्य पर श्योपुर एसपी ने 10 हजार का इनाम भी घोषित किया था.इससे पहले भी इस गैंग के तीन सदस्यों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. आरोपी श्योपुर में किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहा था. पुलिस ने सटीक मुखबिर की सूचना पर इनामी आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

मानपुर थाना प्रभारी पप्पू सिंह यादव के मुताबिक आरोपी देवराज पुत्र तेजराज मोंगिया निवासी टोंक सदर राजस्थान पर 10 हजार रुपए का नाम घोषित था. आरोपी ने अभी तक कई चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है.और उक्त चोरी की वारदातों की बात भी कबूली है.अब पुलिस को यह उम्मीद है कि देवराज अभी और राज खोलेगा.

एसपी बीरेंद्र जैन के अनुसार मानपुर थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही थी. इसी लिए एक विशेष पुलिस टीम बनाई गई. इस टीम ने पहले ही गैंग के तीन सदस्यों गोरधन, किशन, और कन्हैया मोंगिया को गिरफ्तार कर लिया था.

आरोपी श्योपुर में आकर वारदात को योजना बना रहा था

पुलिस को सूचना मिली कि मोंगिया गैंग का सदस्य जिस पर श्योपुर पुलिस अधीक्षक ने 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया बह किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहा है.मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उक्त स्थान भौगिका तिराहा पर दबिश दी.पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगा तो उसे घेराबंदी कर खेतों में धर दबोचा.जब मोंगिया गैंग के इनामी आरोपी से पूछताछ की तो उसने लह़चौड़ा गांव और बगडुआ गांव में चोरी की घटनाओं में शामिल होने की बात स्वीकार की.पुलिस ने आरोपी को न्यायालय पेश किया. चोरी के माल की बरामदगी के लिए रिमांड की मांग की गई.

दो गांवों में चोरी की घटना को दिया था अंजाम 

पुलिस के मुताबिक मार्च 2025 महीने में लाहचौड़ा गांव में तीन घरों में चोरी की घटना हुई थी. जिसमें लाखों रुपए के सोने चांदी और नगदी की चोरी हुई थी. इसके अलावा बगडुआ गांव में पूर्व सरपंच आविद हुसैन के घर भी चोरी की घटना हुई थी. पूर्व सरपंच के घर से चोरों ने ढाई लाख रुपए के गहने और 50 हजार रुपए की नगदी चुराई थी. ग्रामीणों ने बताया था कि चोरों ने करीब चार घरों को निशाना बनाया था.पर तीन घरों में चोरों को कुछ मिला नहीं था. लेकिन पूर्व सरपंच के घर से बड़ी चोरी को अंजाम देने में सफल रहे.

इस कार्रवाई में इनकी अहम भूमिका रही 

इस पूरी कार्रवाई में मानपुर थाना प्रभारी पप्पू सिंह यादव, सामरसा चौकी प्रभारी रवि कुशवाह, सहायक उप निरीक्षक कौशलेंद्र सिंह, प्रधान आरक्षक चंद्रशेखर शर्मा, प्रधान आरक्षक गौरव, आरक्षक रणधीर, आरक्षक लक्ष्मी रावत,आरक्षक अजय सैनी,आरक्षक मुनेश, साइबर सेल टीम में राज बल्लभ और उनकी टीम की अहम भूमिका रही.

 

Advertisements